डीएनए हिंदीः अली बाबा दास्तान-ए-काबुल (Alibaba–Dastaan-e-Kabul) में शहजादी मरियम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) के मेकअप रूम में जाकर फांसी लगा ली. इस खबर के सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं, तुनिषा की मौत के बाद एक्ट्रेस की मां ने शीजान खान पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं. इसके चलते पुलिस ने पूछताछ के बाद आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. इस सब खबरों के बीच अब शीजान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एक्टर का ये वीडियो साल 2020 का है जहां वे डिप्रेशन पर बात करते नजर आ रहे हैं. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान शीजान को Tedx SFIT के एक सेशन के लिए इनवाइट किया गया था. Tedx SFIT के प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि वे लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं. एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़ा चौंका देने वाला खुलासा करते हुए कहा, '7 साल की उम्र में मुझे मोलेस्ट किया गया था. मेरे साथ हमारा मकानमालिक गंदी हरतक करता था. वो सब इतना खराब था कि मैं डिप्रेशन में चला गया. जबकि उस समय मुझे इस सब के बारे में ज्यादा कुछ पता भी नहीं था.'
शीजान खान ने आगे बताया, 'बचपन में ही मेरे माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे. मेरी मां ने अकेले मुझे पाला और कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी. हालांकि, कई ऐसे मौके भी थे जहां मुझे पापा की याद आती थी. खासकर तब जब मुझे सही गाइडेंस की जरूरत होती थी.' शीजान ने बताया कि बचपन में उन्होंने कभी खुशी नहीं देखी. उनके परिवार में केवल झगड़े ही हुआ करते थे. इतना ही नहीं, उनके मां-बाप आपस में बस एक-दूसरे से लड़ने के लिए ही बात किया करते थे. एक्टर ने कहा, 'इसका मेरे बचपन और मेरी पूरी लाइफ पर बहुत गहरा असर पड़ा है.'
कौन हैं शीजान मोहम्मद खान?
9 सितंबर 1994 को मुंबई, महाराष्ट्र के एक मुस्लिम परिवार में जन्में शीजान पेशे से एक्टर और मॉडल हैं. शीजान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है. तुनिशा की तरह ही शीजान ने भी कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. सोनी टीवी पर प्रसारित अलीबाबा में काम करने से पहले एक्टर 'जोधा अकबर' शो में अकबर के बचपन का रोल अदा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में हुआ तुनिषा का पोस्टमार्टम, मौत को लेकर उठ रहे कई सवाल
बता दें कि बीते दिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कमान स्थित मदर नेचर स्टूडियो में अलीबाबा का शूट चालू था. इस दौरान तुनिशा शीजान के मेकअप रूम में गईं और फिर काफी देर तक बाहर नहीं आईं. इधर, मामले को लेकर शीजान ने बताया कि वो भी अपना शूट खत्म करने के बाद मेकअप रूम की ओर गए थे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. एक्टर ने कहा, 'काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब वो नहीं खुला तो हमने दरवाजा तोड़ा. अंदर वो बेसुध हालत में थीं. हम आनन फानन में तुनिशा को जुचंद्रा नायगांव के हॉस्पिटल ले गए लेकिन वो जिंदा नहीं बच सकीं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं Tunisha Sharma के आरोपी Sheezan Khan, मकानमालिक करता था गंदी हरकत