डीएनए हिंदी: बीते शनिवार की दोपहर करीब साड़े तीन बजे टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने अपने शो अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल (Alibaba–Dastaan-e-Kabul) के सेट पर अपने को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) के मेकअप रूम में जाकर फांसी लगा ली. इस खबर के सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. महज 20 साल की उम्र में एक्ट्रेस के इतना बड़ा कदम उठाने के फैसले को लेकर हर कोई हैरान है. एक जिंदादिल और हमेशा हंसते-हसांते रहने वाली एक्ट्रेस भी ऐसा कदम उठा लेंगी, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. तुनिषा शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स आ गई हैं. इसके साथ ही उनकी मौत का कारण भी साफ हो चुका है. बावजूद इसके मामले को लेकर अब भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं. 

क्या है पूरा मामला?
तुनिषा की मौत उनके लेटेस्ट शो अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर हुई. बताया गया कि एक्ट्रेस ने शो के सेट पर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी साफ हो गया कि तुनिषा की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने के कारण हुई है. एक्ट्रेस के शरीर पर किसी भी तरह के जख्म का निशान नहीं मिला है. साथ ही मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों से भी किया इनकार किया है. इन सब के बीच ऑल इंडिया सीने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता का कहना है कि इस केस में कुछ तो गड़बड़ जरूर है. 

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma को धोखा दे रहा था Sheezan Khan, एक्ट्रेस के चाचा का बड़ा दावा, बोले 'उसने अस्पताल में हमें सच बताया था'

मामले को लेकर सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से SIT जांच की मांग भी की है. उनका कहना है कि वो खुद सेट पर गए थे और वहां उन्हें कुछ ठीक नहीं लगा. सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने SIT जांच की मांग करते हुए कहा, 'मैं उस जगह गया जहां तुनिशा ने सुसाइ़ड किया था. वहां लोगों के चेहरे पर एक अजीब सा ही डर था. यकीन के साथ कह सकता हूं कि कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर हुई है.'

सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने आगे कहा, 'सेट पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, सेट बहुत ही अंदर है वहां पर लोगों को आने-जाने तक में डर लगता है. सरकार इस मामले में ध्यान दे और SIT गठन कर इसकी जांच करे, बहुत कुछ निकल के आएगा.'

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Last Video: मौत को गले लगाने से पहले गुमसुम सी थीं तुनिषा शर्मा, आखिरी वीडियो में चेहरे पर दिखा दर्द

उठ रहे कई सवाल
AICWA अध्यक्ष की इन बातों ने एक बार फिर तुनिषा की मौत को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले भी पूछा जा रहा था कि जिस वक्त तुनिषा ने ये कदम उठाया, उस समय शूटिंग चालू थी ऐसे में इतने लोगों की भीड़ के बावजूद क्या किसी ने तुनिषा को सेट पर आत्महत्या करते नहीं देखा? इसके अलावा सबसे बड़ा सवाल ये कि मौत से कुछ ही देर पहले एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेकअप कराते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया था. फिर अगले ही पल ऐसा क्या हुआ कि उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा? 

इधर, मामले को लेकर मुंबई पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के तनाव में आकर इतना बड़ा कदम उठाया है. 

यह भी पढ़ें- डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं Tunisha Sharma के आरोपी Sheezan Khan, मकानमालिक करता था गंदी हरकत

बता दें कि अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल से पहले भी तुनिषा शर्मा कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इन्होंने सोनी टीवी के शो 'महाराणा प्रताप' में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस फितूर, बार बार देखो, कहानी 2, दबंग 3 जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tunisha Sharma suicide case Something wrong happened at Alibaba Dastaan e Kabul set AICWA ask for SIT probe
Short Title
'Tunisha Sharma ने की थी सुसाइड फिर सेट पर डरे हुए क्यों हैं लोग'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tunisha Sharma की मौत के बाद सेट पर डर का माहौल
Date updated
Date published
Home Title

'Tunisha Sharma ने की थी सुसाइड फिर सेट पर डरे हुए क्यों हैं लोग', क्या अभी सुलझी नहीं एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी