डीएनए हिंदी: Tunisha Sharma suicide case: तुनिशा शर्मा के सुसाइड की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड शीजान खान को चार दिन की कस्टडी में ले लिया है. वहीं अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी केस को लेकर बड़ी मांग कर दी है. AICWA का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार तुनिषा शर्मा की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल यानी SIT का गठन करे.

तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने शो अलीबाबा - दास्तान-ए-काबुल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. उनके को-स्टार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं AICWA ने SIT का गठन करने की मांग कर दी है.

AICWA ने ट्वीट कर लिखा, 'एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी शो अलीबाबा के सेट पर आत्महत्या कर ली, जैसा कि वहां के लोगों ने बताया. यह घटना नायगांव के एक स्टूडियो में हुई. हम इसकी एसआईटी जांच की मांग करेंगे. आत्महत्या के मामले फिल्म उद्योग में दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. यह एक बहुत ही गंभीर मामला है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को हिम्मत दे.'

ANI के हवाले से AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने रविवार को कहा, 'हम सरकार से मांग करते हैं कि तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में एक एसआईटी गठित की जाए और जांच ठीक से की जाए. आज मैं उस सेट पर गया जहां तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या की थी. मैं पाया कि लोग डरे हुए थे.'

ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Last Video: मौत को गले लगाने से पहले गुमसुम सी थीं तुनिषा शर्मा, आखिरी वीडियो में चेहरे पर दिखा दर्द

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ गलत हुआ होगा. सेट पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सेट बहुत ही अंदर है, जहां लोग आने-जाने से डरते हैं. सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और एक एसआईटी द्वारा मौत की जांच की जाए. जांच के बाद कई चीजें सामने आएंगी.'

ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma: TV एक्ट्रेस ने 20 साल की उम्र में मौत को लगाया गले, दो बार निभा चुकी हैं Katrina Kaif के बचपन का रोल

सदमे में है परिवार 

तुनिशा शर्मा के मामा पवन शर्मा ने कहा कि घटना के बाद से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में है. साथ ही उन्होंने कहा, 'तुनिशा के साथ रिश्ते में रहने और साथ रहने के बाद भी, शीजान कई लड़कियों के संपर्क में रहता था. इससे तुनिशा तनाव में आ गई और डिप्रेशन में चली गई.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tunisha Sharma suicide case All Indian Cine Workers Association demand Special Investigation Team SIT probe
Short Title
Tunisha Sharma की मौत के मामले में हो रही SIT जांच की मांग,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tunisha Sharma तुनिशा शर्मा
Caption

Tunisha Sharma तुनिशा शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

Tunisha Sharma की मौत के मामले में हो रही SIT जांच की मांग, मामा ने कहा 'सदमे में है परिवार'