डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत की खबर से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है. एक्ट्रेस के फैंस अभी तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. तुनिषा के दोस्त और परिजन इस तरह अपनी लाडली को खो देने के बाद सदमे में हैं. 20 साल की एक्ट्रेस ने अपने शो अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल (Alibaba–Dastaan-e-Kabul) के सेट पर अपने को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) के मेकअप रूम में जाकर फांसी लगा ली थी. बेटी की मौत को लेकर तुनिषा की मां ने शीजान खान पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए. इन आरोपों के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर से पूछताछ की और फिर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. इस सब के बीच अब तुनिषा के चाचा का बयान भी सामने आया है. 

रविवार को एक्ट्रेस की मौत को लेकर बात करते हुए तुनिषा के चाचा ने कहा, 'वो पिछले कई दिनों से तनाव में थी. तुनिषा नॉर्मल रहना चाहती थी लेकिन कुछ बातें उसे अंदर से खा रही थीं. इसी के चलते 10 दिन पहले उसे एंजाइटी अटैक आया था.'

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को ट्रोल ने कहा 'छक्का SRK', किंग खान ने करारा जवाब देकर कर दी बोलती बंद

चाचा ने आगे बताया, 'तुनिषा प्रेग्नेंट नहीं थी. जब वे लद्दाख ट्रिप पर गए थे, तब उनके और शीजान के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. दोनों एक-दूसरे से घंटों बातचीत किया करते थे. हर दूसरे दिन तुनिषा शीजान के साथ उनके घर जाया करती थीं. शीजान के परिवार वाले भी तुनिषा को काफी पसंद करते थे लेकिन फिर जब उसे एंजाइटी अटैक आया तब हमें पता चला की शीजान उसे धोखा दे रहा है. बात 16 दिसंबर की है, तुनिषा सेट पर शूटिंग कर रही थी तब अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. सेट पर मौजूद लोग उसे बोरीवली के अस्पताल ले गए. जब हम वहां गए तो वो बस एक ही बात कह रही थी, 'उसने मुझे धोखा दिया है, वो मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकता है.''

दिवंगत एक्ट्रेस के चाचा ने कहा, 'वो बार-बार चीटिंग की ही बात कर रही थी जिसके बाद उसकी मां ने शीजान को भी समझाया था कि वो ऐसा ना करे. जब उसे रिश्ता नहीं रखना था तो उसने इतनी नजदिकियां क्यों बढ़ाईं? हम कहते हैं कि इस मामले में जो भी दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए.'  

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Last Video: मौत को गले लगाने से पहले गुमसुम सी थीं तुनिषा शर्मा, आखिरी वीडियो में चेहरे पर दिखा दर्द

कब होगा अंतिम संस्कार?
तुनिषा के अंतिम संस्कार को लेकर चाचा ने बताया कि एक्ट्रेस की मौसी इंग्लैंड में हैं. इसलिए उनके आने बाद 27 दिसंबर को तुनिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.  

बता दें कि बीते दिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कमान स्थित मदर नेचर स्टूडियो में अलीबाबा का शूट चालू था. इस दौरान तुनिशा शीजान के मेकअप रूम में गईं और फिर काफी देर तक बाहर नहीं आईं. इधर, मामले को लेकर शीजान ने बताया कि वो भी अपना शूट खत्म करने के बाद मेकअप रूम की ओर गए थे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. एक्टर ने कहा, 'काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब वो नहीं खुला तो हमने दरवाजा तोड़ा. अंदर वो बेसुध हालत में थीं. हम आनन फानन में तुनिशा को जुचंद्रा नायगांव के हॉस्पिटल ले गए लेकिन वो जिंदा नहीं बच सकीं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tunisha Sharma suicide case Actress uncle says she had anxiety attack 10 days back as sheezan khan cheat
Short Title
Tunisha Sharma को धोखा दे रहा था Sheezan Khan, चाचा बोले 'उसने हमें सच बताया था'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tunisha Sharma को धोखा दे रहा था Sheezan Mohammed Khan
Date updated
Date published
Home Title

Tunisha Sharma को धोखा दे रहा था Sheezan Khan, एक्ट्रेस के चाचा का बड़ा दावा, बोले 'उसने अस्पताल में हमें सच बताया था'