डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत की खबर ने मनोरंजन जगत को हिला कर रख दिया है. जिंदादिल और हमेशा हंसते-हसांते रहने वाली तुनिषा ऐसा कदम उठा लेंगी, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. एक्ट्रेस की मौत के बाद फैंस और उनके दोस्त सदमे में हैं. वहीं, बेटी के यूं चले जाने से एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तुनिषा की मौत की खबर ने उनकी मां को अंदर तक तोड़ दिया है. वनीता शर्मा ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को ठहराया है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर एक्टर पर कई आरोप लगाए हैं.
मामले को लेकर वनीता शर्मा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वे तुनिषा और शीजान को लेकर बड़ा दावा करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की मां कहती हैं, 'शीजान मोहम्मद खान ने मेरी बेटी को धोखा दिया है. पहले उसने तुनिषा के साथ रिलेशनशिप बनाया और शादी का वादा भी किया. इसके बाद उसने तुनिषा से ब्रेकअप किया. इतना ही नहीं, उसका किसी और के साथ पहले से ही अफेयर चल रहा था, इसके बावजूद उसने मेरी बेटी के साथ रिश्ता बनाया, उसको 3-4 महीने इस्तेमाल किया और उसे धोखा दे दिया.'
यह भी पढ़ें- 'Tunisha Sharma ने की थी सुसाइड फिर सेट पर डरे हुए क्यों हैं लोग', क्या अभी सुलझी नहीं एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी
एक्ट्रेस की मां आगे कहती हैं, 'मेरा बस इतना कहना है कि शीजान को शख्त से शख्त सजा मिलनी चाहिए. मेरा बच्चा गया है, उसे किसी भी हाल में छोड़ना नहीं हैं.'
यहां देखें वनीता शर्मा का वीडियो-
तुनिषा शर्मा की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाती दिख रही हैं. #TunishaSharmaSuicide #TunishaSharma #SheezanKhan pic.twitter.com/R4oy2TaGIb
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 26, 2022
बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस की मां ने शीजान खान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे. इसके अलावा वनीता शर्मा ने कहा था कि अपनी मौत से एक दिन पहले ही तुनिषा ने उनसे शीजान को लेकर बात की थी. वनीता शर्मा ने कहा, 'उसने मुझे कहा कि मां मेरे दिल में एक बात है, जो आप को बतानी है...मुझे शीजान चाहिए. मैं चाहती हूं कि शीजान मेरी लाइफ में लौट आए लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है. क्या आप एक बार शीजान से बात करेंगी?' वनीता शर्मा ने कहा, 'तुनिषा के इतना कहने पर मैंने शीजान को बुलाया था और बेटी की जिंदगी में दोबारा लौट आने के लिए भी कहा था लेकिन शीजान ने कहा 'मुझे माफ कर दो.''
बता दें कि तुनिषा शर्मा की मां के बयान के बाद पुलिस ने शीजान खान से पूछताछ की और फिर धारा 306 के तहत शनिवार देर रात ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इधर, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एक्टर ने तुनिषा के साथ अपने रिश्ते को कबूल किया है. हालांकि, एक्टर का कहना है कि उन्होंने उम्र के फासले और धर्म अलग-अलग होने के चलते 15 दिन पहले ही तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tunisha Sharma Suicide: बेटी की मौत से टूटी तुनिषा की मां, Video शेयर कर बोलीं 'Sheezan Khan को छोड़ना नहीं'