डीएनए हिंदीः टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने बीते दिन अपने को-स्टार और रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस खबर के सामने आने के बाद एक तरफ जहां एक्ट्रेस के फैंस को तगड़ा झटका लगा तो वहीं, तुनिषा के परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. तुनिषा अभी महज 20 साल की थीं. 10 दिन बाद वो अपना 21वां जन्मदिन मनाने वाली थीं. हालांकि, इससे पहले ही एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब मामले को लेकर परत दर परत सच्चाई खुलकर सामने आ रही है.
तुनिषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत को लेकर उठ रहे कई सवालों का जवाब भी साफ हो चुका है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने के कारण हुई है. तुनिषा के शरीर पर किसी भी तरह के जख्म का निशान नहीं मिला है. साथ ही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों से भी किया इनकार किया है. हालांकि, मामले को लेकर दर्ज हुई एफआईआर में शीजान खान का नाम भी खुलकर सामने आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में हुआ तुनिषा का पोस्टमार्टम, मौत को लेकर उठ रहे कई सवाल
क्या बोलीं शीजान खान की बहन
तुनिषा की मां ने शीजान खान पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे. इसके चलते पूछताछ के बाद बीती रात पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर एक्टर को गिरफ्तार कर लिया. इन सब के बीच शीजान की रिहाई के लिए कोशिश में लगीं उनकी बहन पलक पुलिस स्टेशन पहुंची. यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि तुनिषा उन्हें बहुत प्यारी थीं.
शीजान खान की बहन पलक ने कहती हैं, 'हम हर तरह से कोओपरेट कर रहे हैं, इस टाइम हम बहुत बुरी कंडीशन में हैं. वो हमें भी बहुत प्यारी थी. जो भी सच होगा वो आपके सामने आ जाएगा.'
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: कौन हैं एक्टर Sheezan Mohammed Khan, जिसके मेकअप रूम में 'शहजादी' ने किया सुसाइड
अबतक क्या कुछ हुआ?
बता दें कि अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, तुनिषा और शीजान अपने शो अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल (Alibaba–Dastaan-e-Kabul) में साथ काम करते-करते एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. लद्दाख ट्रिप के दौरान दोनों के बीच नजदियां बढ़ीं और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए. सब कुछ ठीक चल रहा था. एक्ट्रेस की फैमली के मुताबिक, तुनिषा हर दूसर दिन शीजान के घर भी आने-जाने लगी थी. उसके परिवार वाले भी एक्ट्रेस को काफी पसंद करने लगे थे लेकिन फिर आज से करीब 15 दिन पहले शीजान ने तुनिषा से ब्रेअप कर लिया.
इधर, एक्ट्रेस शीजान को हद से ज्यादा चाहने लगी थीं. यही वजह रही कि ब्रेअकप के बाद तनाव में आकर उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
फिलहाल शीजान मोहम्मद खान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. रविवार को शीजान खान की मुंबई के वसई कोर्ट में पेशी हुई, जहां पुलिस की ओर से एक्टर की रिमांड मांगी गई है. मामले को लेकर मुंबई पुलिस का कहना है कि एक्टर अब तक की जांच पड़ताल में अधिक सहयोग नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Last Video: मौत को गले लगाने से पहले गुमसुम सी थीं तुनिषा शर्मा, आखिरी वीडियो में चेहरे पर दिखा दर्द
इन सीरियल्स में कर चुकीं थीं काम
बता दें कि अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल से पहले भी तुनिषा शर्मा कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इन्होंने सोनी टीवी के शो 'महाराणा प्रताप' में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tunisha Sharma Suicide: भाई को बचाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची Sheezan Khan की बहन, बोलीं 'हम बुरी हालत में हैं'