डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के केस में आरोपों का सिलसिला जारी है. शीजान खान (Sheezan Khan) की फैमली के सफाई देने के बाद अब एक बार फिर तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने उनपर बड़े आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने भी तुनिषा का एक ऑडियो सुनाया जिसमें एक्ट्रेस को अपनी मां पर प्यार सुना जा रहा हैं. इसके साथ ही वनीता शर्मा ने तुनिषा के साथ हुई अपनी चैट का एक स्क्रीनशॉट भी दिखाया.
क्या बोलीं वनीता शर्मा?
मामले को लेकर आजतक से हुई एक बातचीत के दौरान वनीता शर्मा कहती हैं, 'मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करती थी लेकिन शीजान खान की फैमली का कहना है कि मैं उसे कंट्रोल कर रही थी. ये सच नहीं है, उल्टा वो लोग उससे वो सब कराते थे जो मुझे पसंद नहीं था.' इसके बाद वनीता शर्मा ने तुनिषा का एक ऑडियो सुनाया जिसमें वे कहती हैं, 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं. आप मेरे लिए जो भी कर जाते हो ना, मैं आपको बता नहीं सकती, मैं बहुत प्यार करती हूं आपसे जानू. मैं जल्दी-जल्दी घर आऊंगी, फिर आपके साथ सोऊंगी.'
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Last Video: मौत को गले लगाने से पहले गुमसुम सी थीं तुनिषा शर्मा, आखिरी वीडियो में चेहरे पर दिखा दर्द
वनीता शर्मा ने कहा, ' ये मैसेज तुनिषा की मौत से 3 दिन पहले यानी 21 दिसंबर 2022 के हैं, मैंने पहली बार तुनिषा के पेट डॉग नॉडी को अपनी गोद में उठाकर उसे अपनी फोटोज शेयर की थीं, तब वो बहुत खुश हो गई थी.'
शीजान खान की फैमली के बारे में बात करते हुए वनीता शर्मा ने एक बार फिर उनपर बड़े आरोप लगाए. वे कहती हैं, 'शीजान खान और उसका परिवार निर्दोश नहीं है. पिछले कुछ समय से तुनिषा उर्दू सीखने और बोलने लगी थी. वो हिजाब घर ले आई थी. जब मैंने उससे इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि मुझे हिजाब पहनना अच्छा लगता है. इतना ही नहीं, उसने 3 महीने में मुझसे तीन लाख रुपये ले लिए थे. इन पैसों का उसने क्या किया, मुझे नहीं पता. लद्दाख की ट्रिप से आने के बाद उसने मुझसे कहा था कि शीजान ने उससे शादी का वादा किया है. उस वक्त मैंने उसे शो पर ध्यान देने की बात कही.'
यह भी पढ़ें: 'Tunisha Sharma से जबरदस्ती काम करवाती थी मां, दबाया गला', Sheezan Khan की बहनों ने 'सच्चाई' पर किया शॉकिंग खुलासा
उन्होंने कहा, 'तुनिषा शीजान को नशे के लिए पैसे देती थी. उसके घरवालों के बर्थडे मनाती थी. मेरी गाड़ी से उसे पिक और ड्रॉप करने जाती थी. उसने अपने दोस्तों से भी शीजान और उसके परिवार की वजह से पैसे उधार लेने शुरू कर दिए थे. पिछले 2 महीने से मेरी बेटी बहुत बदल गई थी. वो लोग उसे घर पर रहने ही नहीं देते थे. शीजान की मां और बहनें शूट के बाद उसे बुला लिया करती थीं कि आजा तेरे लिए बिरयानी बनाई है. मुझे जो पसंद नहीं था वो ही उससे करवाया जाता था. मुझे पेट पसंद नहीं था वो कुत्ता घर ले आई थी. शीजान खान ने उससे शादी का वादा किया था लेकिन ब्रेकअप के बाद शीजान की गर्लफ्रेंड की चैट पढ़ने के बाद वो परेशान हो गई थी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tunisha Sharma: मौत से 3 दिन पहले तुनिषा ने मां को भेजा था वॉइस नोट, वनीता शर्मा बोलीं 'Sheezan Khan की चैट ने तोड़ा दिल'