डीएनए हिंदी: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री सदमे में है. एक्ट्रेस ने बीते शनिवार की दोपहर अपने शो के सेट पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. तुनिषा महज 20 साल की थीं. 9 दिन बाद वो अपना 21वां जन्मदिन मनाने वाली थीं. हालांकि, इससे पहले ही उन्होंने खौफनाक कदम उठाते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया. मामले को लेकर तुनिषा की मां ने उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे. इसके चलते शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पूछताछ के दौरान एक्टर ने तुनिषा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीजान ने कबूल कर लिया है कि वे तुनिषा के साथ रिश्ते में थे और अभी 15 दिन पहले ही उनकी ब्रेकअप हुआ था. शीजान ने अपने बयान में कहा कि उन दोनों की उम्र में बड़ा अंतर था, साथ ही उनका धर्म भी अलग-अलग था, इसी के चलते उन्होंने तुनिषा से अपनी राहें अलग करने का फैसला लिया था. 

यह भी पढ़ें- 'Tunisha Sharma ने की थी सुसाइड फिर सेट पर डरे हुए क्यों हैं लोग', क्या अभी सुलझी नहीं एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी

हालांकि, पुलिस को एक्टर की बातों पर यकीन नहीं है. इसके पीछे वजह है शीजान का बार-बार अपने बयान को बदल देना. इसके अलावा तुनिषा के परिजनों ने शीजान पर एक साथ कई लड़कियों के साथ संबंध रखने और तुनिषा को धोखा देने की बात कही थी. ऐसे में पुलिस का मानना है कि एक्टर खुद को बचाने के चक्कर में धर्म और उम्र की दुहाई दे रहा है.  

'पहले भी की थी मरने की कोशिश'
इससे अलग शीजान ने तुनिषा को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि तुनिषा इससे पहले भी खुद को खत्म करने की कोशिश कर चुकी थीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शीजान ने पुलिस को बताया है कि मौत से कुछ दिन पहले भी तुनिषा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त उन्होंने एक्ट्रेस को बचा लिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने इस बारे में तुनिषा की मां को भी बताया था. 

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma को धोखा दे रहा था Sheezan Khan, एक्ट्रेस के चाचा का बड़ा दावा, बोले 'उसने अस्पताल में हमें सच बताया था'

'छोड़ दिया था खाना पीना'
शीजान ने पुलिस को बताया कि तुनिषा ने सुसाइड के एक दिन पहले कुछ भी खाया पिया नहीं था. घटना वाले दिन एक्टर ने उन्हें समझाकर खाना खिलाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानीं. इसके बाद उन्होंने तुनिषा से अपने साथ ही सेट पर चलने की बात भी कही लेकिन अभिनेत्री ने ये कहते हुए मना कर दिया कि वे थोड़ी देर वहीं रुकना चाहती हैं. 

शीजान खान ने कहा,'काफी देर बाद भी जब तुनिषा सेट पर नहीं आई तो मैं खुद मेकरूम तक गया और दरवाजा खटखटाया. कोई जवाब नहीं मिला तो मैंने बाकी लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया. अंदर तुनिषा फंदे से लटकी हुई थीं. हम उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन उसे बचा नहीं सके.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tunisha Sharma had attempted suicide earlier too Sheezan Khan broke up because of religion difference
Short Title
Tunisha Sharma Suicide: क्यों हुआ था तुनिषा और Sheezan Khan का ब्रेकअप?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sheezan Khan ने बताया Tunisha Sharma के साथ रिश्ते का सच
Date updated
Date published
Home Title

क्यों हुआ था तुनिषा और Sheezan Khan का ब्रेकअप, पूछताछ में एक्टर ने कहा 'पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश'