डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली गई है. एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर उनके घर से निकल चुका है. इस बीच हर कोई नम आंखों से 20 साल की एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहा है. अपनी लाडली के इस तरह दुनिया से चले जाने के बाद तुनिषा की मां बेसुध हालत में हैं. तुनिषा के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक मां अपनी 20 साल की इकलौती बच्ची का अंतिम संस्कार करेंगी, इस बारे में सोचकर ही लोग सहम जा रहे हैं.
तुनिषा की मौत के बाद एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अपनी बेटी को खो देने के बाद से ही वनीता उसके लिए इंसाफ की मांग करती नजर आ रही थीं. हालांकि, अब जब उनके सामने अपनी लाडली की डेड बॉडी आई तो एक्ट्रेस की मां पूरी तरह से टूट गईं. वनीता शर्मा की हालत देखने के बाद हर कोई सिहर उठा है.
बता दें कि तुनिषा मुंबई में अपनी मां के साथ ही रह रही थीं. एक्ट्रेस की मां ने अपने बयान में कहा था कि मरने से एक दिन पहले उन्होंने शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को लेकर बात की थी. वनीता शर्मा के बयान के मुताबिक, 'तुनिषा ने कहा- मां मुझे आपसे एक बात शेयर करनी है, मुझे शीजान चाहिए....आप उससे बात करो ना.'
इधर, बेटी की जिद के बाद वनीता शर्मा ने शीजान से बात भी कि लेकिन वे तुनिषा के साथ अपने रिश्ते को आगे ले जाने के लिए तैयार नहीं थे.
यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Last Video: मौत को गले लगाने से पहले गुमसुम सी थीं तुनिषा शर्मा, आखिरी वीडियो में चेहरे पर दिखा दर्द
तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान को ही अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. तुनिषा की मां का आरोप है कि शीजान का किसी और के साथ पहले से ही अफेयर चल रहा था, इसके बावजूद उन्होंने एक्ट्रेस के साथ रिश्ता बनाया, उनको 3-4 महीने इस्तेमाल किया और फिर धोखा दे दिया. जबकि शीजान अलग धर्म होने के चलते तुनिषा से रिश्ता खत्म करने की बात कर रहा है.
फिलहाल तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में शीजान खान से पूछताछ जारी है. इन सब के बीच मीरा रोड श्मशान भूमि में एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tunisha sharma Funeral: सफेद कपड़ों में लिपटा श्मशान घाट पहुंचा तुनिषा का पार्थिव शरीर, इकलौती बेटी का अंतिम संस्कार करेंगी मां