डीएनए हिंदी: Tunisha Sharma case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में सुसाइड कर पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. ये मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि तुनिषा को-स्टार शीजान खान से ब्रेकअप के बाद से काफी परेशान थीं. शायद इसी कारण वो इस कदम को उठाने पर मजबूर हुई हों. हालांकि शीजान खान को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा. गिरफ्तारी के बीच उनकी बहनों, शफाक नाज और फलक नाज ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने मीडिया और लोगों से भावुक अपील की है.

शफाक नाज और फलक नाज ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, 'हर कोई जो मामले पर एक बयान के लिए हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है- कृपया इस गंभीर स्थिति में हमारे परिवार की गोपनीयता की अनुमति दें. मीडिया के सदस्यों को लगातार हमें फोन करना और यहां तक कि हमारे नीचे खड़े होना भी परेशान करने वाला है. हमें भारतीय न्यायपालिका प्रणाली पर पूरा भरोसा है, और शीजान मुंबई पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है. हम इस बारे में सही समय आने पर बात करेंगे, लेकिन अभी के लिए, कृपया हमें उस निजता की अनुमति दें जिसका हमारा परिवार हकदार है.'

तुनिषा शर्मा की मौत के बाद पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में तुनिशा के को-स्टार शीजान आरोपी हैं जिस कारण पुलिस ने शीजान की बहन को भी पूछताछ में शामिल किया. शीजान की बहन को वलीव पुलिस स्टेशन जांच के सिलसिले में बुलाया गया था. 

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Last Video: मौत को गले लगाने से पहले गुमसुम सी थीं तुनिषा शर्मा, आखिरी वीडियो में चेहरे पर दिखा दर्द

तुनिषा की मां ने रोते हुए कही ये बात

तुनिशा की मौत के बाद उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. तुनिषा शर्मा की मां ने बताया है कि एक्ट्रेस की सुसाइड से एक दिन पहले उनकी मां वनिता शर्मा सेट पर गई थीं. आत्महत्या के एक दिन पहले ही तुनिषा ने अपनी मां से कहा था कि मां मेरे दिल में एक बात है जो आप को बतानी है, मुझे शीजान चाहिए लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं है, क्या आप एक बार शीजान से बात करेंगी. इसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान को बुलाया था और बेटी की जिंदगी में दोबारा लौट आने के लिए भी कहा था, तब शीजान ने कहा था मुझे माफ कर दो.

ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide: भाई को बचाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची Sheezan Khan की बहन, बोलीं 'हम बुरी हालत में हैं'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Tunisha Sharma case Sheezan Khan sisters Falaq Naaz Shafaq Naaz issue statement maintain family privacy
Short Title
Sheezan Khan की बहनों ने मीडिया से की भावुक अपील
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sheezan Khan sister
Caption

Sheezan Khan sister

Date updated
Date published
Home Title

Sheezan Khan की बहनों ने मीडिया से की भावुक अपील, बोलीं 'ये देखकर परिवार परेशान है'