डीएनए हिंदी: Tunisha Sharma case: तुनिषा शर्मा मौत के मामले में रोज बड़े खुलासे हो रहे हैं. एक्ट्रेस की मौत का मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) की फैमिली ने एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा (Vanita Sharma) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें कहा था कि तुनिषा की मां उनका ख्याल नहीं रखती थीं और दोनों के बीच अच्छे संबंध नहीं थे. इस बारे में वनीता शर्मा लगातार मीडिया में बयान दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने तुनिषा का एक वॉइस नोट सुनाया है जिसमें एक्ट्रेस को उनकी मां पर प्यार लुटाते हुए सुना जा सकता है.
ANI ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तुनिषा शर्मा की मां वनिता ने 21 दिसंबर का दिवंगत एक्ट्रेस का वॉयस मैसेज सुनाया. उन्होंने अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों को खारिज कर कहा है, 'हम मां बेटी का रिश्ता बहुत अच्छा था. शीजान की मां मुझे मेरी बेटी के साथ रिश्ते के बारे में नहीं बता सकती हैं. मुझे किसी को समझाने की जरूरत नहीं है.'
TV actor Tunisha Sharma death case | It could be a suicide or a murder. I say this because Sheezan took her to a hospital far away. There were hospitals 5 minutes from the set. Why not take her to a closer one? She was breathing&could've been saved: Tunisha's mother Vanita Sharma pic.twitter.com/SU2aAgOZsE
— ANI (@ANI) January 8, 2023
हाल ही में तुनिषा शर्मा की मां ने Zee News पर शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि तुनिषा ने कुछ खर्च नहीं किया. वनीता ने कहा 'मैंने तुनिषा को 3 लाख रुपये दिए हैं. तुनिषा के पैसों की जांच होनी चाहिए.'
कुछ दिन पहले शीजान की मां ने आरोप लगाया था कि तुनिषा की मां उससे जबरदस्ती काम कराती हैं. एक्ट्रेस की मां लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर रही हैं. वनिता ने कहा कि उन्होंने तीन महीने में अपनी बेटी को तीन लाख ट्रांसफर किए और उसका बैंक स्टेटमेंट भी यही साबित करेगा.
ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Case: Sheezan Khan को नहीं मिली कोर्ट से राहत, इस वजह से टली जमानत याचिका पर सुनाई
आजतक के साथ बातचीत में तुनिषा की मां ने कहा, 'मैं शीजान को बख्शने वाली नहीं हूं. मैंने अपनी बेटी को खो दिया है. मैं यहां रिश्ते को समझने के लिए नहीं हूं. मैं यहां न्याय पाने के लिए हूं. शीजान और उनका पूरा परिवार इसमें शामिल है. तुनिषा मेरी जिंदगी थी. उसने मुझसे कभी कुछ नहीं छुपाया. पिछले 3-4 महीनों में वह उसके परिवार के करीब आ रही थी. पूरे परिवार ने तुनिषा का इस्तेमाल किया. शीजान की मां ने पूछा कि मैं उन्हें पैसे नहीं दूंगी? मैंने उसे तीन महीने में तीन लाख रुपये दिए. आप मेरा बयान देख सकते हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Suicide से 3 दिन तुनिषा ने भेजा था वॉइस नोट, मां ने शीजान खान पर लगाए आरोप