डीएनए हिंदी: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से मशहूर हुए अभिनेता शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) अपने बेबाक बयानों के लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने TMKOC छोड़ने के बाद मेकर्स की बुरे बर्ताव की पोल खोली थी. 'मेहता साहब' ने बताया था कि प्रोड्यूसर असित मोदी के कमेंट्स से तंग आकर उन्होंने अपने आत्मसम्मान के लिए शो छोड़ने का फैसला किया था. वहीं, अब शैलेश ने कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि वो इस शो को क्यों पसंद नहीं करते हैं.

शैलेश लोढ़ा पहले भी कपिल शर्मा के शो पर निगेटिव कमेंट कर चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. वहीं, अब शैलेश ने बताया कि 'द कपिल शर्मा शो' को नापसंद करने के पीछे उनकी वजह आखिर क्या है. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में शैलेश ने कहा कि कपिल शर्मा के साथ 2012 में उन्होंने साथ काम किया था. दोनों ने सिंगापुर के एक शो में साथ परफॉर्म किया था. इसके अलावा वो 'कॉमेडी नाइट्स' शो में भी कपिल के साथ काम कर चुके हैं. शैलेश ने कहा कि उन्हें कपिल के शो पर 'बुआ और दादी' की गेस्ट के साथ फ्लर्टिंग वाला एक्ट पसंद नहीं है. शैलेश का कहना है कि ये दोनों रिश्तों की बेइज्जती है और भारतीय सभ्यता के हिसाब से बहुत गलत है.

ये भी पढ़ें- शैलेश लोढा एक साल बाद बताई Taarak Mehta छोड़ने की असली वजह, बोले 'बात पैसों की नहीं थी'

उन्होंने 'भाबी जी घर पर हैं' जैसे शोज में क्रॉस ड्रेसिंग को भी खराब बताया है. शैलेश ने कहा कि इस तरह की कॉमेडी बिल्कुल अच्छी नहीं होती है और हमें इसे लेकर सजग रहना चाहिए कि कॉमेडी किस बात पर हो सकती है. शैलेश का कहना है कि वो कुछ बातों को पसंद नहीं करते हैं इसका मतलब ये नहीं है कि वो कपिल के शो पर नहीं जाएंगे. शैलेश ने कपिल शर्मा को टैलेंटेड आर्टिस्ट और करीबी दोस्त बताया है.

यह भी पढ़ें- TMKOC में हुई 'नए टप्पू' की गर्लफ्रेंड की एंट्री, बहू को देख ऐसा रहा Jethalaal और चंपक चाचा का रिएक्शन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
TMKOC Fame Shailesh Lodha dislikes The Kapil Sharma Show dadi and bua flirting with guests
Short Title
Kapil Sharma के शो पर फिर भड़के Shailesh Lodha, बताया क्यों नहीं पसंद है ये शो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shailesh Lodha Dislikes The Kapil Sharma Show
Caption

Shailesh Lodha Dislikes The Kapil Sharma Show: शैलेश लोढ़ा को नहीं पसंद द कपिल शर्मा शो

Date updated
Date published
Home Title

Kapil Sharma के शो पर फिर भड़के Shailesh Lodha, बताया क्यों नहीं पसंद है उनकी कॉमेडी

Word Count
394