डीएनए हिंदी: टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में 'जेठालाल' का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप को लेकर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल गई थी. इस फोन कॉल में कहा गया कि करीब 25 लोग एक्टर के घर के बाहर बंदूक और बम लेकर खड़े हैं. फिर क्या था, इस तरह की बात सुनते ही वहां मौजूद हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बीते 1 फरवरी का है. नागपुर कंट्रोल रूम को एक अनजान शख्स ने कॉल किया. शख्स ने दावा करते हुए कहा, 'टीवी में जो एक्टर जेठालाल का रोल प्ले करता है, उसके घर के बाहर 25 लोग खड़े हैं. इन लोगों के हाथ में बड़ी-बड़ी बंदूक और बम हैं.'
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'पुराने मेहता साहब' ने खोली मेकर्स की पोल? बता दी अंदर की बात
इधर, इसके तुरंत बाद बिना देरी किए नागपुर कंट्रोल रूम ने मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में घटना की जानकारी दी और मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई. खबरों की मानें तो इसी शख्स ने पहले बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर के पास बम होने की जानकारी पुलिस को दी थी. इस कॉल के आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सभी सदस्यों को भारत और विदेश में Z+ सिक्योरिटी दी थी.
शख्स का कहना है कि उसने कुछ लोगों को बातें करते हुए सुना है कि 25 लोग मुंबई में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें- दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे TMKOC के नए 'मेहता साहब', सामने आई वेडिंग की खूबसूरत Photo
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले की जांच के दौरान पता चला है कि पुलिस को फोन करने वाला ये शख्स दिल्ली की किसी सिम कार्ड कंपनी में काम करता था. लड़के ने किसी खास ऐप की मदद से पुलिस को कॉल किया था. हालांकि, फिलहाल शख्स को पकड़ा नहीं जा सका है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TMKOC के 'जेठालाल' के घर बंदूक और बम लेकर पहुंचे 25 लोग? जांच में जुटी पुलिस