डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. दो नॉन-एलिमिनेशन हफ्तों के बाद इस हफ्ते शो में अबतक का सबसे चौंका देने वाला एविक्शन हुआ. टीना दत्ता (Tina Datta) घर से बेघर हो गई हैं. बिग बॉस के इनसाइड स्कूप देने वाला फैन पेज 'द खबरी' ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर इस बात की जानकारी दी. वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई शॉक्ड है. इधर, एविक्शन को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी टीना दत्ता मीडिया के सामने नहीं आईं हैं, इसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस को सीक्रेट रूम में भेजा गया है लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए जानते हैं-

सीक्रेट रूम में हैं टीना दत्ता?
यह बात तो हर कोई जानता है कि बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद मीडिया में कंटेस्टेंट्स के इंटरव्यू आने लगते हैं. इसके अलावा घर से बेघर होने के बाद कंटेस्टेंट्स कृष्णा अभिषेक के शो 'बिग बज'  में भी जाते हैं. हालांकि, टीना दत्ता के साथ अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. टीना दत्ता ना तो अभी तक सार्वजनिक रूप से देखी गईं हैं और ना ही उनका कोई इंटरव्यू ही सामने आया है. ऐसे में कहा जा रहा था कि टीना अभी भी शो का हिस्सा हैं और उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है. अब इसे लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. मामले को लेकर हाल ही में बिग बॉस के फैन पेज से एक ट्वीट किया गया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें- Anjali Arora को इस साल किया गया सबसे ज्यादा सर्च, लोगों ने फिर कर दिया ट्रोल

सोशल मीडिया पर वायरल इस ट्वीट में कहा गया,'टीना दत्ता सीक्रेट रूम में नहीं बल्कि अपने खुद के रूम में हैं. दरअसल, उतरन की एक्ट्रेस अपने एविक्शन से सदमे में हैं, यही वजह है कि वे अबतक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली हैं. टीना को भरोसा है कि वह वाइल्ड कार्ड के जरिए एक बार फिर शो का हिस्सा बनेंगी. ठीक वैसे ही जैसे बिग बॉस के सीजन 13 में रश्मि देसाई और देबोलीना भट्टाचार्या लौटी थीं'

 

 

क्यों हैरान है एक्ट्रेस?
गौरतलब है कि टीना कई बार सौंदर्या की तरफ इशारा करते हुए कह चुकी हैं कि वे उनसे पहले तो बाहर नहीं जाएंगी. एक्ट्रेस का मानना था कि बाकि लोगों के मुकाबले उनकी पॉपुलैरिटी कही ज्यादा है. वहीं, कई व्यूअर्स का भी यही मानना था. इस हफ्ते निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और टीना दत्ता (Tina Datta) के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई थी. इसके अलावा एमसी स्टैन (MC Stan) सजा के तौर पर पहले से ही नॉमिनेटिड हैं. कहा गया की टीना इन तीनों लोगों में सबसे ज्यादा स्ट्रॉग हैं. हालांकि, अब जब उनके एविक्शन की खबर सामने आई तो हर कोई शॉक्ड रह गया. 

यह भी पढ़ें: MMS कांड के बाद Anjali Arora ने दिखाया Red Hot अवतार, Video पर दिल हार बैठे फैंस

फिलहाल टीना के बाहर होने को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि शनिवार को शो के होस्ट यानी सलमान खान (Salman Khan) इसे लेकर बात कर सकते हैं. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tina Datta shocked by her eviction from Bigg Boss 16 actress not in secret room
Short Title
एविक्शन के 24 घंटे बाद भी नहीं दिखीं Tina Datta, सीक्रेट रूम में हैं एक्ट्रेस?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss 16: क्या सीक्रेट रूम में हैं टीना दत्ता?
Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16: एविक्शन के 24 घंटे बाद भी नहीं दिखीं Tina Datta, सीक्रेट रूम में हैं एक्ट्रेस?