डीएनए हिंदी: बिस बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) में एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला है. घर के अंदर टीना दत्ता (Tina Datta) की वापसी हो चुकी है. इसके साथ ही शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का असली गेम भी सामने आ गया है. टीना के जाते ही शालीन का असली चेहरा दर्शकों को देखने को मिला. शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसे लेकर अब व्यूअर्स की एक्साइटमेंट तो मानो सातवें आसमान पर पहुंच गई है. 

क्या है पूरा मामला?
रिएलिटी शो का बीता एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. एक तरफ जहां शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और एमसी स्क्वायर (MC Square) ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ मिलकर हल्की फुल्की बातें कीं तो वहीं, घर के अंदर एक अलग ही ड्रामा देखने को मिला. एविक्शन के दौरान शालीन भनोट को एक मौका दिया कि वह टीना और सुंबुल (Sumbul Touqeer) को घर से बेघर होने से बचा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें प्राइज मनी से 25 लाख रुपये की कुर्बानी देनी होगी. सलमान ने शालीन को इसके लिए 3 सेकेंड का टाइम दिया और शालीन ने बजर नहीं दबाया. इसके बाद टीना दत्ता घर से बेघर हो गईं. 

यह भी पढ़ें- Armaan Malik: एक साथ प्रेग्नेंट हुईं फेमस यूट्यूबर की दोनों पत्नियां, भड़के लोग बोले- ऐसा कैसे मुमकिन है?

इधर, टीना के जाते ही पहले तो शालीन फूट-फूटकर रोने लगते हैं. टीवी एक्टर प्रियंका चाहर (Priyanka Chahar Choudhary) से बात करते हुए कहते हैं कि टीना के साथ उनका खास बॉन्ड था, अब सुबह कौन उन्हें गले लगाएगा. हालांकि, इसके थोड़ी देर बाद उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला. टीना को एविक्ट हुए कुछ ही समय हुआ था कि शालीन हंसते हुए श्रीजिता डे (Sreejita De) से बात करने लगते हैं. 

इस दौरान टीवी एक्टर कहते हैं कि उन्हें पहले से ही पता था कि टीना जाने वाली हैं लेकिन उन्हें झटका तब लगा है जब पता चला की टीना को बचाने के लिए उन्हें फिर से 25 लाख रुपये कुर्बान करने होंगे. इतना ही नहीं, शालीन ने यहां तक कह डाला कि उन्हें टीना के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है और ना ही वे उन्हें कुछ खास पसंद करते थे. शालीन कहते हैं, 'मुझे चिंता सिर्फ मेरे खाने की है, क्योंकि ये वो संभाल लेती थी. वैसे मुझे टीना इतनी कोई खास पसंद भी नहीं है, बाहर जाकर मैं बात भी नहीं करूंगा उससे.'

यह भी पढ़ें- Milind Soman को बर्तन धोने वाले लिक्विड का एड करना पड़ा भारी, भड़के लोग बोले- बहुत गलत कर दिया

यहां देखें बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो-

 

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शालीन का ये रूप देखने के बाद टीना दंग रह जाती हैं. इसके बाद वे घर वापस आकर उनकी अच्छे से क्लास भी लगा देती हैं. प्रोमो वीडियो देखने के बाद साफ कहा जा सकता है कि बिग बॉस का आने वाला एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tina Datta Re Entry In Salman Khan Show Bigg Boss 16 Shalin Bhanot in Shocked watch Promo Video
Short Title
Bigg Boss: Tina Datta की वापसी से उड़े Shalin Bhanot के होश, सामने आया असली गेम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tina Datta-Shalin Bhanot
Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16: Tina Datta की वापसी से उड़े Shalin Bhanot के होश, बौखलाए एक्टर बोले-अब क्या करूं...