डीएनए हिंदी: टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के सीजन 16 को दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. इसके साथ ही अबतक केवल 4 लोग बीबी हाउस से बाहर हुए हैं. बीते वीकेंड का वार में कोई एविक्शन नहीं हुआ. वहीं, बात अगर इस हफ्ते की करें तो इस बार निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और टीना दत्ता (Tina Datta) के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई है. इसके अलावा एमसी स्टैन (MC Stan) सजा के तौर पर पहले से ही नॉमिनेटिड हैं.
कौन होगा घर से बेघर?
बीते कई एपिसोड्स को देखते हुए कहा जा रहा था कि इस बार एमसी स्टैन की बिस बॉस की जर्नी खत्म हो जाएगी. दरअसल, स्टैन घर के अंदर पिछले कई दिनों से कुछ खोए-खोए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वे कई बार 2 करोड़ रुपये देकर शो को बीच में छोड़ने की बात भी कह चुके हैं. अब चूंकी स्टैन नॉमिनेटिड भी हैं, इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इस बार शो के अंदर से उनका पत्ता साफ हो जाएगा. हालांकि, सामने आ रही खबरों के मुताबिक, इस बार स्टैन नहीं, बल्कि टीवी कि एक संस्कारी बहु घर से आउट होने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor Bikini Photos: जाह्नवी कपूर ने वैकेशन पर दिखाईं बोल्ड अदाएं, लोग बोले- आग लग गई!
सामने आ रहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार वीकेंड का वार पर टीना दत्ता की छुट्टी होने वाली है. जी हां, दावा किया जा रहा है कि टीना दत्ता इस हफ्ते बिग बॉस से बाहर हो जाएंगी. मामले की जानकारी देते हुए द खबरी ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद टीना दत्ता के फैंस के बीच तो मानो खलबली ही मच गई है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर कोई बेहद शॉक नजर आ रहा है.
Exclusive and Confirmed #BiggBoss16#TinaDutta has been ELIMINATED from the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 8, 2022
Retweet if Happy
द खबरी के इस ट्वीट पर अपनी राय रखते हुए कई लोगों ने रीट्वीट किए हैं. एक तरफ जहां शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना के लव एंगल से बोर हो चुके लोग इस खबर से खुश हैं तो वहीं कई लोगों ने इस फैसले को पूरी तरह से अनफेयर बताया है. इस बीच कुछ व्यूअर्स टीना दत्ता और श्रीजिता डे (Sreejita De) की कैट फाइट देखने के लिए एक्साइटेड दिखे. दरअसल, बीते एपिसोड में श्रीजिता एक बार फिर बीबी हाउस में एंट्री ले चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने टीना को जमकर खरी खोटी भी सुनाई.
यह भी पढ़ें- Salman Khan को मिल गया नया प्यार, 24 साल छोटी इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं भाईजान!
श्रीजिता ने शालीन को गले लगाते हुए टीना की एक्टिंग की तो उसे लेकर भी काफी बवाल हुआ. इसके अलावा उतरन की एक्ट्रेस ने टीना को घर की नेगेटिव एनर्जी तक बता डाला. लोग श्रीजिता के इस फायर अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अब टीना घर से बेघर होंगी या नहीं, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा लेकिन फैंस उनके और श्रीजिता के बीच चल रही इस नोकझोक को लेकर काफी एक्साइटिड जरूर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16 से कटा Tina Datta का पत्ता, इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगी टीवी की 'इच्छा'