डीएनए हिंदी: टीवी का जाना माना द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) लोगों को हंसाने के लिए फेमस है. हालांकि इससे जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, इस शो के एक एक्टर और कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहरीली दवाई खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. हालांकि पड़ोसियों की मदद और मौके पर पुलिस के पहुंचने पर एक्टर को अस्पताल ले जाया गया है.
तीर्थानंद द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके हैं. वह जूनियर नानापाटेकर के नाम से फेमस हैं. वह शो में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे. उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर जहरीली दवाई खाकर खुद की जान लेने की कोशिश की है. फेसबुक लाइव के दौरान एक्टर ने कहा कि उनकी ऐसी हालत के लिए एक महिला जिम्मेदार है. उन्होंने बताया कि अगर उन्हें कुछ होता है, तो उसके लिए उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए. राव का कहना है कि महिला की दो बेटियां है और वह उसके साथ लिवइन रिलेशनशिप में थे.
ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा की खो गई याददाश्त, मगर फिर हुई इस नए चेहरे की एंट्री, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
एक महिला के चलते उठाया आत्महत्या का कदम
एक्टर ने यह भी बताया कि उसे इसी दौरान उस महिला के प्रोस्टिट्यूशन के काम के बारे में पता चला था. उन्होंने कहा कि वह उस महिला से पीछा छुड़ाना चाहते हैं, लेकिन वह उन्हें डरा धमका रही है. जिसके चलते वह काफी परेशान हैं और इसी कारण से यह कदम उठाने जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show पर सिद्धू नहीं ये टॉप एक्ट्रेस छीन सकती हैं अर्चना की कुर्सी, जानिए कैसे?
अस्पताल में भर्ती हैं तीर्थानंद
आपको बता दें कि फिलहाल तीर्थानंद इस दौरान अस्पताल में भर्ती हैं और वहां पर उनका इलाज जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kapil Sharma संग काम करने वाले कॉमेडियन ने फेसबुक लाइव आकर खाया जहर, जाने फिर आगे क्या हुआ