डीएनए हिंदी: टीवी के फेमस कपल तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की जोड़ी को लाखों लोग पसंद करते हैं. शोबिज के इस कपल की सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं. फैंस प्यार से इन्हें 'तेजरन' (TejRan) कहकर बुलाते हैं. 'बिग बॉस 15' के घर से शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी शो खत्म होने के बाद भी जारी है. अब फैंस इनकी शादी (TejRan Marriage) का इंतजार कर रहे हैं पर हाल ही में तेजस्वी ने कहा है कि करण के उनकी जिंदगी में आने से ना सिर्फ उनके पर्सनल लाइफ में बल्कि प्रोफेशनल फ्रंट में भी काफी बदलाव आए हैं.
ये बात तो छुपी नहीं है कि करण कुद्रां और तेजस्वी प्रकाश के बीच प्यार के फूल बिग बॉस 15 के घर में खिले थे. शो से बाहर आने के बाद ये दोनों अब तक साथ है और अक्सर कई जगह स्पॉट हो जाते हैं. फैंस उनको काफी पसंद करते हैं पर कई बार ये प्यार एक्ट्रेस को डरा भी देता है.
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा, 'तेजरान को इतना प्यार किया गया है कि मैं बस डर गई हूं. मुझसे ज्यादा लोग करण को पसंद करते हैं. कई बार फैंस आकर करण से बात करते हैं और मैं वहीं खड़ी होती हूं लेकिन वो मुझे नहीं पहचान पाते. फैंस करण से कहते हैं कि वो उन्हें ‘बिग बॉस’ में देखते थे, तब मैं हंसते हुए कहती हूं कि मैंने तो 'बिग बॉस' जीता था, क्या आप मुझे नहीं पहचानते? करण कभी क्रेडिट नहीं लेते और मुझे हमेशा आगे करते हैं. लोग करण और मुझे साथ देखना चाहते हैं.'
ये भी पढ़ें: Tejasswi Prakash की अंगूठी का क्या है राज, क्या एक्ट्रेस ने कर ली है Karan Kundrra से सगाई?
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हमें बहुत सारा प्यार मिला है, और बहुत सारा आशीर्वाद भी लेकिन मुझे ये चिंता है कि मैं नहीं चाहती कि ये रिश्ता कभी भी इस बात पर हावी हो जाए.'
ये भी पढ़ें: Karan Kundrra-Tejasswi Prakash ने चलती हुई सीढ़ियों पर किया था किस, वायरल वीडियो पर आया एक्टर का रिएक्शन
इसके अलावा करण कुंद्रा से शादी की बात पर तेजस्वी प्रकाश का कहना है कि उन्होंने इस बारे में नहीं सोचा है. फिलहाल शादी का प्लान दूर-दूर तक तो नहीं है. तेजस्वी ने कहा, 'हम दोनों अभी काम कर रहे हैं. हम शादी कर रहे हैं या नहीं यह बात मैं पूरी तरह से करण पर छोड़ देती हूं और कहती हूं- प्लीज इस बारे में करण से बात करो.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tejasswi Prakash को नहीं पहचानते लोग! शादी को लेकर कह डाली ये बात