डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के मशहूर फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चाएं हैं. इस शो पर हाल ही में नए 'मेहता साहब' (Mehta Sahab) आए हैं. पहले शो पर ये किरदार एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) निभाते थे लेकिन अब इसमें एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) दिखाई देने वाले हैं. वहीं, सचिन का पहला लुक सामने आ जाने के बाद अब शैलेश लोढ़ा का एक क्रिप्टिक पोस्ट इंटरटनेट पर वायरल हो रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये पोस्ट TMKOC के मेकर्स के लिए एक मैसेज है.

शैलेश लोढ़ा पहले भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए गहरी बातों से भरा पोस्ट करते दिखाई दे चुके हैं लेकिन इस बार शो में मची उथल-पुथल की वजह से उनके पोस्ट की मतलब कुछ और माना जा रहा है. शैलेश ने हाल ही में ऐसा पोस्ट किया है जिसे मेकर्स पर तंज माना जा रहा है. हालांकि उन्होंने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोगों को नहीं पसंद आए नए 'मेहता साहब', किए ऐसे कमेंट्स

शैलेश ने अपनी कविता को शेयर करते हुए लिखा- 'मेरा ही चेहरा सब से बड़ा हो, यार तुम कितने असुरक्षित और डरे हो. परिभाषा तक नहीं जानते ईमान की इतनी बार अपना कहा बदलते हो, कीमत तो पता ही नहीं ज़ुबान की. अगर तुम में आत्मा होती तो पूछता, क्या कभी उसे टटोला था. वैसे एक सवाल जरूर है आखिरी बार तुमने सच कब बोला था?' शैलेश का ये लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेहता साहब बनकर आएगा ये मशहूर, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश  

बता दें कि शो पर सचिन श्रॉफ की एंट्री को भी जबरदस्त विरोध हो रहा है. शैलेश के फैंस का कहना है कि उनके बिना शो पर मजा नहीं आ रहा है. मेकर्स को उन्हें शो पर वापस ले आना चाहिए. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि शैलेश ने शो इसलिए छोड़ा था क्योंकि उन्हें ऐसा लगा कि मेकर्स उनका सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
taarak mehta ka ooltah chashmah shailesh lodha cryptic post for makers after new mehta sahab sachin shroff
Short Title
TMKOC: नए 'मेहता साहब' के बाद वायरल हुआ Shailesh Lodha का पोस्ट, बोले- डरे क्यों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shailesh Lodha
Caption

शैलेश लोढ़ा

Date updated
Date published
Home Title

TMKOC: नए 'मेहता साहब' के बाद वायरल हुआ Shailesh Lodha का पोस्ट, बोले- डरे क्यों हो?