डीएनए हिंदी: टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. TMKOC करीब 15 सालों से अपने दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. हालांकि, बीते कुछ समय में शो में हुए कई बदलावों के चलते इसकी चमक कुछ फिकी भी पड़ती नजर आई है. अब इस चमक को वापस लौटाने के लिए मेकर्स ने एक बार फिर शो के खोए हुए किरदारों को वापस लाने का फैसला कर लिया है. इसी कड़ी में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नए 'टप्पू' की एंट्री कराई गई है. राज अंदकत (Raj Anadkat) के शो छोड़ने के बाद अब नितीश भालुनी (Nitish Bhaluni) टप्पू की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
इधर, मेकर्स के इस फैसले से एक ओर जहां कुछ व्यूअर्स खुश हैं तो वहीं, कइयों ने इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की है. दरअसल, कई लोगों ने नितीश भालुनी के टप्पू के रोल में फिट ना होने की बात कहते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया था. ऐसे लोगों का कहना था कि नितीश इस किरदार को ठीक ढंग से नहीं निभा पाएंगे. वहीं, अब इसे लेकर खुद एक्टर का बयान सामने आया है.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के नए टप्पू का पहला वीडियो देख भड़के लोग, जानें क्या है मामला
मामले को लेकर ई-टाइम्स संग हुई एक बातचीत के दौरान नितीश भालुनी का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, 'मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर काफी एक्साइटेड हूं लेकिन मुझे ये भी पता है कि दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी.'
एक्टर ने कहा, 'इसके लिए मैं दिन-रात काम कर रहा हूं... मुझे पता है कि कुछ लोगों को मेरा काम पसंद नहीं भी आ सकता है, लोग मुझ पर नाराज होंगे लेकिन ये भी उनका प्यार है. मुझे अपनी प्रतिभा पर भरोसा है और मैं इसे दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला हूं. आने वाला ट्रैक रोमांचक क्षणों और ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ होगा, मुझे यकीन है कि लोगों को ये जरूर पसंद आएगा.'
नितीश की बातों से साफ है कि वे व्यूअर्स को खुश करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं. एक्टर टप्पू के रोल में फिट बैठने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.
वहीं, राज अनादकट से तुलना किए जाने के सवाल पर नितीश कहते हैं, 'हर किसी की अपनी सोचने की क्षमता होती है और वो उसी हिसाब से अपने किरदारों को बुनते हैं. मुझे लगता है कि राज ने अपने अंदाज में किरदार को वैसे ही निभाया, जैसा वह चाहते थे. अब, मैं टप्पू को अपने अंदाज में और अपने तरीके से पेश करने जा रहा हूं. मैं दर्शकों का मनोरंजन करने और उनसे उतना ही प्यार पाने की पूरी कोशिश करूंगा.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TMKOC: नए टप्पू के रोल में ट्रोल होने पर छलका Nitish Bhaluni का दर्द, दुखी मन से बोले 'मैं दिन-रात काम कर रहा हूं'