तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस की आंखें अब दयाबेन का इंतजार करते करते थक चुकी हैं. आए दिन खबरें आती हैं कि शो में दयाबेन का रोल निभा चुकी एक्ट्रेस दिशा वकानी वापसी कर सकती हैं. हालांकि कुछ समय पहले मेकर असित मोदी ने बता दिया है कि दिशा (Dayaben Aka Disha Vakani) शो में वापसी नहीं कर पाएंगी. वहीं अब ताजा खबर आई है कि नई दयाबेन की तलाश लगभग खत्म हो गई है. जी हां, मेकर्स ने नई दयाबेन ढूंढ ली है और शायद जल्द ही वो एपिसोड में नजर आएंगी.

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी दयाबेन की दोबारा एंट्री को लेकर कई बार बोल चुके हैं पर फैंस अब तक उनके वापस शो में आने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि असित ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में ये साफ कह दिया था कि दिशा शो में वापस नहीं आएंगी. वहीं न्यूज 18 को एक शो से जुड़े सूत्र ने बताया कि दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे असित मोदी को आखिरकार कोई पसंद आ गया है. फिलहाल उस एक्टर का नाम या और कोई जानकारी नहीं बताई गई है पर ये जरूर कहा गया कि मेकर्स ने किसी को शॉर्टलिस्ट किया है. इतना ही नहीं, टीम फिलहाल उसके साथ मॉक शूट कर रही है.

इससे पहले असित मोदी ने कहा था कि TMKOC में दयाबेन की वापसी होना मुश्किल है. असित मोदी ने बार-बार साझा किया था कि वो दयाबेन को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हालांकि अब उन्होंने खुलासा किया है कि दिशा शो में वापस नहीं आएंगी.

ये भी पढ़ें: बात पक्की! TMKOC में नहीं होगी दयाबेन की वापसी, खुद Asit Modi ने कर दिया खुलासा

दिशा वकानी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़े करीब 6-7 साल हो गए हैं और फैंस अभी भी उन्हें भूल नहीं पाए हैं. दिशा ने शो में अपने अनोखे अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी है. यही वजह है कि व्यूअर्स उनसे जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेहद एक्साइटिड रहते हैं. हालांकि, शो छोड़ने के बाद से उन्होंने मीडिया से भी पूरी तरह से दूरी बना ली है. एक्ट्रेस अपना सारा समय परिवार को दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: Dayaben ही नहीं TV की इन 6 एक्ट्रेसेस ने मां बनते ही छोड़ी इंडस्ट्री

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Makers Finalise Dayaben media reports viral shooting underway audition read details
Short Title
नई Dayaben को देखने के लिए हो जाएं तैयार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Dayaben, Jethalal
Caption

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Dayaben, Jethalal: तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Date updated
Date published
Home Title

नई Dayaben को देखने के लिए हो जाएं तैयार, TMKOC के मेकर्स ने ढूंढ निकाली 'टप्पू की मम्मी'!

Word Count
410
Author Type
Author