डीएनए हिंदी: टीवी के मशहूर फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चाएं हैं. काफी समय से 'दयाबेन' के लौटने का इंतजार हो रहा है लेकिन वो अभी तक नहीं आईं. वहीं, इस शो के अहम किरदारों में से एक 'मेहता साहब' (Mehta Sahab) बदल गए हैं. शुरुआत से शो के साथ जुड़े रहे शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने इसे छोड़ने का फैसला कर लिया था और अब नए 'मेहता साहब' के तौर पर एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) को ले लिया गया है लेकिन फैंस को ये बदलाव पसंद नहीं आ रहा है.
दरअसल, हाल ही में 'मेहता साहब' के रोल में सचिन श्रॉफ की एक तस्वीर रिलीज कर दी गई है. इस तस्वीर में वो लाल रंग की पगड़ी लगाए दिखाई दे रहे हैं. उनकी दूसरी तस्वीर मिसेज मेहता यानी एक्ट्रेस सुनैना फौजदार के साथ है. इन फोटोज में सचिन को देखकर कई लोग आने वाले एपिसोड्स के लिए एक्साइटेड हैं लेकिन कईयों को सचिन इस रोल में पसंद नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि इस उन्हें लेकर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं.
Me to #TMKOC makers after they've changed almost everyone and these shitty stories pic.twitter.com/wktiHx0elC
— REALINDIAN (@RealIndian000) September 13, 2022
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेहता साहब बनकर आएगा ये मशहूर, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
Seeing veteran Mehta Sahab leaving the show #TMKOC is heartbreaking 💔. #OldIsGold pic.twitter.com/6nc4hLVH0p
— Freedom of Tweet🇮🇳 (@Absolute_Venom) September 13, 2022
कभी जेठालाल तो कभी गोकुलधाम सोसाइटी के बाकी सदस्यों के मीम्स बनाकर लोगों ने कुछ अंदाज में बयां किया है कि उन्हें सचिन इस रोल में क्यों पसंद नहीं आए हैं. बता दें कि शैलेश लोढ़ा लंबे समय से इस शो से दूर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो मेकर्स से इस बात से नाराज थे कि उन्हें शो में सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए 'मेहता साहब' पक्के, ये मशहूर एक्टर निभाएंगे रोल?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोगों को नहीं पसंद आए नए 'मेहता साहब', किए ऐसे कमेंट्स