डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का सबसे फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) करीब 15 सालों से अपने दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. हालांकि, बीते कुछ समय में शो में हुए कई बदलावों के चलते इसकी चमक कुछ फिकी भी पड़ती नजर आई है. पिछले कुछ ही समय में शो के कई किरदारों ने इसे अलविदा कह दिया है. इस लिस्ट में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी (Disha Vakani), टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी (Bhavya Gandhi) और राज अनादकट (Raj Anadkat), तारक मेहता का रोल करते शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) जैस कई दिग्गज एक्टर्स का नाम शामिल है. इसके अलावा कुछ ही दिनों पहले शो के डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Raida) ने भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया था. इसी कड़ी में खबरें आ रही थीं कि शो को वापस पहले जैसा चमकदार बनाने के लिए मेकर्स इन किरदारों को वापस लाने की कोशिश में हैं. अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का ठीकाना नहीं रहा है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इस समय वायरल हो रही इस फोटो में दिशा वकानी, 'बाघा' यानी तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) के साथ नजर आ रही हैं. वहीं, इस फोटो को देखने के बाद अब फैंस के मन में कई सवाल घर करने लगे हैं. फोटो देखने के बाद एक और जहां कुछ लोग दयाबेन की शो में वापसी को लेकर कयास लगा रहे हैं तो वहीं, कुछ कंफ्यूज हैं कि क्या ये फोटो वाकइ शो के दौरान का ही है? तस्वीर में दिशा वाकानी सूट पहने नजर आ रही हैं तो तन्मय कुर्ता पहने दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि लंबे इंतजार के बाद ही सही लेकिन आखिरकार तारक मेहता में सबकी चहेती दयाबेन की एंट्री हो ही गई है. 

यह भी पढ़ें- TMKOC: डायरेक्टर के जाने पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी को लगा बड़ा झटका, अब बंद हो जाएगा शो?

यहां देखें फोटो-

दिशा वकानी (Disha Vakani)

इस फोटो को देखने के बाद अगर आपके मन में भी ऐसे ही ख्याल आ रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. असल में दिशा वकानी और बाघा की ये फोटो तारक मेहता शो की नहीं, बल्कि थिएटर के वक्त की है. जी हां, दोनों कलाकार तारक मेहता में आने से पहले थिएटर आर्टिस्ट थे. वहीं, कई साल बाद इनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है. 

गौरतलब है कि दिशा वकानी ने अपनी पर्सनल लाइफ के चलते साल 2017 में शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से ही व्यूअर्स सोशल मीडिया पर दिशा वकानी को वापस लाने की मुहीम छेड़ते नजर आ जाते हैं. पिछले साल असित मोदी भी साफ कर चुके हैं कि वे दयाबेन के किरदार में दिशा को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में फैंस को आज भी पूरी उम्मीद है कि वे जल्द ही 'टप्पू के पापा' कहकर बुलाने वाली एक्ट्रेस को एक बार फिर लोगों को हंसाते हुए देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'अय्यर भाई' 42 की उम्र में करेंगे शादी, फैंस को Babita की चिंता

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah disha vakani back in show photo viral with bagha aka tanmay vekaria TMKOC
Short Title
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई 'दयाबेन' की वापसी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिशा वकानी (Disha Vakani)
Date updated
Date published
Home Title

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई 'दयाबेन' की वापसी? वायरल Photo देख कंफ्यूज हुए फैंस