डीएनए हिंदी: टीवी का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. शो इन दिनों अपनी कहानी से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहता है. बीते कुछ सालों में शो से कई अहम किरदारों बाहर हुए हैं. इसी बीच खबर है कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Jethalal aka Dilip Joshi) भी शो में नजर नहीं आने वाले हैं. हालांकि इसके पीछे एक कारण है. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
दिलीप जोशी को तारक मेहता में जेठालाल के रोल में सालों से देखा जा रहा है. इसी शो के कारण उनकी काफी फैन फॉलोइंग भी है. हालांकि सालों बाद ऐसा होगा जब दर्शक दिलीप जोशी को शो में नहीं देखेंगे. खबर है कि बिजी शेड्यूल की वजह से दिलीप जोशी अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते थे. इसी कारण अब उन्होंने एक छोटा ब्रेक लिया है.
ईटाइम्स की खबर के मुताबिक उन्हें एक सूत्र ने बताया 'दिलीप जोशी ने अपने शो से ब्रेक ले लिया है और वो अपने परिवार के साथ तंजानिया की एक छोटी धार्मिक यात्रा पर हैं. एक्टर एक खास मौके के लिए दारेसलाम में हैं यहां वो स्वामीनारायण मंदिर में हो रहे एक कार्यक्रेम के लिए पहुंचे हैं.' हालांकि अभी तक एक्टर ने अपनी इस यात्रा की कोई फोटो या वीडियो पोस्ट नहीं की है पर सोशल मीडिया पर अपने आखिरी पोस्ट में, उन्होंने अबू धाबी में एक धार्मिक स्थल के निर्माण के बारे में बात की थी.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta के बाद खत्म हो गई जेठालाल और मेहता साहब की दोस्ती? शैलेश लोढा बोले 'राब्ता कम रह जाता है'
शो की कहानी में आएगा ट्विस्ट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में इन दिनों गोकुलधाम गणेश चतुर्थी मना रहा है. शो में दिलीप जोशी के किरदार जेठालाल ने सभी को बताया कि बप्पा का स्वागत करने और पहली आरती करने के बाद वो इंदौर में अपने एक सहयोगी से मिलने के लिए निकलेंगे. वह इस बार गणपति उत्सव को मिस करेंगे. यह शो से एक्टर के छोटे ब्रेक को बताता है.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 10 सबसे शॉकिंग विवाद
देशदुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Jethalal aka Dilip Joshi
दयाबेन के बाद अब टप्पू के पापा भी शो से होंगे गायब, पकड़ी भक्ती की राह? जानें पूरा माजरा