डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का सबसे फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) करीब 15 सालों से अपने दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. हालांकि, बीते कुछ समय में शो में हुए कई बदलावों के बाद इसकी चमक कुछ फिकी भी पड़ती नजर आई है. पिछले कुछ ही समय के अंदर कई किरदार शो छोड़कर चले गए तो कुछ ने इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया. इसके चलते शो की टीआरपी में अचानक से बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि, अब लग रहा है मानो मेकर्स किसी भी हाल में एक बार फिर 'तारक मेहता..' में वही जान डालने की कोशिश में लगे हुए हैं.
इसी कड़ी में हाल ही में शो में दिखाया गया कि काफी समय के बाद 'बाघा' को अपना खोया हुआ प्यार 'बावरी' वापस मिली है. एक्ट्रेस नवीना वाडेकर (Navina Wadekar) ने बावरी के किरदार के साथ तारक मेहता में वापसी कर ली है. इन सब के बीच अब खबरें आ रही हैं कि 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) भी बहुत जल्द शो में वापसी नजर आने वाली हैं. जी हां, खबरें हैं कि अब जल्द ही शो में दर्शकों को एक बार फिर 'टप्पू के पापा' कहकह बुलाने वाली एक्ट्रेस की आवाज सुनने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- TMKOC: डायरेक्टर के जाने पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी को लगा बड़ा झटका, अब बंद हो जाएगा शो?
दिशा वकानी ने दिए वापसी के संकेत?
दरअसल, सीरियल में काफी समय से नजर नहीं आई बावरी को शो के मेकर्स वापस लेकर आए हैं. नवीना वाडेकर ने एक बार फिर बावरी बन TMKOC की शूटिंग शुरु कर दी है. इधर, जैसे ही ये खबर दिशा वकानी के कानों पर पड़ी, एक्ट्रेस की खुशी का ठीकाना नहीं रहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी इस खुशी का इजहार भी किया. 'दयाबेन' ने इंस्टाग्राम पर नवीना वाडेकर की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शो में नई शुरुआत के लिए बधाई दी है.
बता दें कि दिशा की तरफ से काफी समय बाद शो को लेकर कोई रिएक्शन सामने आया है. दूसरी ओर लगातार घटती टीआरपी के बाद मेकर्स भी एक बार फिर उन किरदारों को वापस लाने की कोशिश में लगे हैं जो शो छोड़कर चले गए हैं. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दिशा भी ऐसे ही एक दिन तारक मेहता शो में वापसी करने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'अय्यर भाई' 42 की उम्र में करेंगे शादी, फैंस को Babita की चिंता
इसके अलावा पिछले साल असित मोदी भी साफ कर चुके हैं कि वे दयाबेन के किरदार में दिशा को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. दिशा ने साल 2017 में शो को अलविदा कह दिया था. हालांकि, अब उनकी इस पोस्ट के बाद एक बार फिर उनके शो में वापस लौटने की उम्मीद जताई जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में लौटेंगी 'टप्पू की मम्मी', Disha Vakani ने दिए वापसी के संकेत?