डीएनए हिंदी: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो पिछले 15 सालों से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इसके हर एक किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं. शो में दयाबेन (Dayaben) का रोल निभाकर घर घर में फेमस हुईं दिशा वकानी (Disha Vakani) के दोबारा शो में आने को लेकर कई बार बातें उठी हैं. मेकर्स से लेकर किरदारों ने उनके शो में वापस आने की हिंट दी है. वहीं एक बार फिर उनके शो में वापसी आने के कयास लगाए जा रहे हैं. जानें क्या है पूरा मामला.
तारक मेहता शो में कई नए किरदारों को शामिल किया गया है पर सालों से दयाबेन की कमी को नहीं भरा जा सका है. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी दयाबेन की दोबारा एंट्री को लेकर कई बार बोल चुके हैं पर फैंस अब तक उनके वापस शो में आने का इंतजार कर रहे हैं. वो कभी एक्ट्रेस के दोबाना शो में आने की बात कहते हैं तो कभी कहते हैं कि वो कभी शो में वापसी नहीं करेंगी. एक बार फिर दिशा वकानी के शो में आने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
शो के मेकर्स ने हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड के दौरान दयाबेन की वापसी का संकेत दिए हैं. लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि जेठालाल दया के छोटे भाई सुंदरलाल को गोकुलधाम सोसाइटी में आने के लिए बरगलाता है. जेठालाल अपनी पत्नी का हालचाल पूछता है और उससे पूछता है कि वो अहमदाबाद से मुंबई कब लौटेंगी. तब सुंदर बताता है कि वह इस साल नवरात्रि या दिवाली के दौरान मुंबई लौट आएंगी.
ये भी पढ़ें: TMKOC के सेट पर Dayaben के साथ भी होती थी बदसलूकी? बावरी ने किया खुलासा, बताया क्या है सच
इस बात से शो के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिशा वकानी यानी दयाबेन के रूप में वापसी करेंगी या मेकर्स ने उनकी जगह किसी और को ले लिया है.
बता दें, 2017 में दिशा मैटरनिटी ब्रेक पर चली गई थीं. 6 साल बाद भी फैंस उनकी छोटे पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोग कई बार शो के मेकर्स से उन्हें वापस लाने की डिमांड करते चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Fact Check: Dayaben को हुआ गले का कैंसर? शॉकिंग अफवाहों पर 'जेठालाल' ने बताया सच
मेकर्स के लिए आसान नहीं नई दयाबेन ढूंढना
एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा, 'दयाबेन का रोल निभाना आसान नहीं है. दिशा ने जिस तरह किया वो सभी जानते हैं. आज भी उनकी कमी खलती है. इस रोल के लिए नई एक्ट्रेस को खोजना आसान नहीं है. दिशा की जगह लेना नामुमकिन है. इसमें समय लगता है लेकिन दयाबेन जल्द ही वापस आ जाएंगी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तारक मेहता शो में होगी दयाबेन की वापसी? भाई सुंदर ने कर दिया ऐलान