तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak mehta Ka Ooltah Chashma) फेम एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) 22 अप्रैल से लापता थे. जिसके कारण उनके परिवार वाले और फैंस काफी चिंतित थे. वहीं, परिवार वालों ने एक्टर के लापता होने को लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. हालांकि एक्टर 25 दिनों के बाद यानी की शुक्रवार 17 मई को घर वापस लौट आए हैं और उन्होंने घर वापस आने पर एक चौंकाने वाली वजह बताई है कि वह इतने दिनों से कहां थे.
दरअसल, गुरुचरण सिंह के घर वापसी लौटने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की और उनका कोर्ट में बयान दर्ज करवाया है. इस बयान में गुरुचरण सिंह ने बताया कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर निकले थे, जिसके कारण वह घर से दूर गए थे. उन्होंने कहा कि वह अमृतसर, लुधियाना जैसे शहरों के कई गुरुद्वारों में रुके थे, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें घर लौट जाना चाहिए तो वो घर वापस लौट आए हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame actor Gurucharan Singh has returned home on 17 May. He had gone missing on 22nd April. The Police have recorded his statement in the court. Gurucharan Singh said he had gone away from home on a spiritual journey: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 18, 2024
ये भी पढ़ें-Taarak Mehta के गुरचरण सिंह का नहीं मिल रहा कोई सुराग, अब पुलिस को मिले एक्टर के 27 ईमेल अकाउंट
लोगों ने जताई हैरानी
वहीं, एएनआई के द्वारा इस जानकारी के बारे में पोस्ट करने पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि- यह किस तरह की धार्मिक यात्रा थी, कि अपने परिवार को बिना बताए निकल गए और वो सभी महीनों तक परेशान हो रहे हैं. वहीं, अन्य ने कहा कि ये तो केजरीवाल से भी आगे निकले.
ये भी पढ़ें- TMKOC के रोशन सोढ़ी लापता मामले में आया बड़ा अपडेट, पुलिस को CCTV में मिला गुरचरण का सुराग
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा कर चुके एक्टर गुरुचरण सिंह दिल्ली अपने घर से एयरपोर्ट जाने के लिए निकले थे. वह वहां से मुंबई जाने वाले थे, लेकिन न तो वह एयरपोर्ट पहुंचे थे और न ही मुंबई. जिसके कारण एक्टर के पिता ने एफआई दर्ज करवाई थी. पालम पुलिस थाने के ऑफिसर ने इस मामले में बताया था कि उन्होंने आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया था. वहीं, एक्टर का फोन 22 अप्रैल से लगातार बंद आ रहा था. इसके अलावा उनकी सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई थी, जिसमें गुरुचरण पैदल चलते हुए नजर आ रहे थे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने पाया था कि गुरुचरण को किसी शख्स के खुद पर निगरानी किए जाने का शक था, जिसके चलते वह 27 अलग अलग ईमेल का इस्तेमाल करते थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
25 दिन बाद घर लौटे तारक मेहता के रोशन सोढ़ी, गुरुचरण ने घर से जाने की बताई चौंकाने वाली वजह