डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के फेमस शो पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) से हर घर में फेमस हुईं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी के बाद अंकिता बॉलीवुड फिल्म मणिकर्णिका (Manikarnika) और बागी 3 (Baaghi 3) में भी नजर आईं. अब वो स्वतंत्रवीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) फिल्म में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी. हालांकि एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर को लेकर कम और अपनी लव लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रही हैं. अंकित और सुशांत सिंह राजपूत के रिलेशनशिप के बारे में किसे नहीं पता होगा. दोनों टीवी शो पवित्र रिश्ता में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे पर सात सालों बाद दोनों की राहें अलग हो गईं. आज एक्ट्रेस की बर्थडे पर जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें. साथ ही सुशांत से उनके ब्रेकअप की वजह भी. 

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक मराठी परिवार में जन्मी अंकित लोखंडे का असली नाम तनुजा लोखंडे था. जब वो छोटी थीं तो उनके करीबी उन्हें प्यार से अंकिता कहकर पुकारते थे. यानी अंकिता उनका निकनेम था. बाद में, जब वो एक्टिंग की दुनिया में आईं तो उन्होंने तनुजा की जगह अंकिता नाम का इस्तेमाल किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि अंकिता स्टेट लेवल बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी थीं. उन्होंने बैडमिंटन चैंपियनशिप में काई पदक जीते हैं. 

पवित्र रिश्ता की अर्चना बन जीता लोगों का दिल

टीवी के फेमस शो पवित्र रिश्ता में काम करने के बाद अंकिता लोखंडे का किरदार, 'अर्चना' हर घर में पहुंचा. इस शो में उनके लुक से लेकर उनकी मासूमियत की काफी चर्चा रही. इसी शो में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी लीड रोल में थे. यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.  

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput की याद में छलका Ankita Lokhande का दर्द, रियलिटी शो में कह दी ये बात

छह सालों तक साथ थे अंकिता और सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच नहीं है पर उनकी और अंकिता की लव स्टोरी के चर्चे आज भी होते हैं. छह साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया जिसकी वजह आज तक अंजान है. अंकिता ने एक बार खुलासा किया था कि उनका छह साल पुराना रिश्ता क्यों खत्म हुआ. अंकिता ने कहा था कि उन्होंने अपने ब्रेकअप पर चुप रहना इसलिए चुना क्योंकि वह अपने रिश्ते का 'तमाशा' नहीं बनाना चाहती थीं. उसने खुलासा किया कि कैसे वह अपने ब्रेकअप के बाद पूरी तरह से खोई हुई महसूस कर रही थी.

करियर के अंकिता से सुशांत ने किया था ब्रेकअप!

एक इंटरव्यू में अंकिता ने कहा था कि सुशांत अपने करियर के साथ आगे बढ़ना चाहते थे. उसने अपना करियर चुना और वह आगे बढ़ गया. हालांकि इस ब्रेकअप ने एक्ट्रेस पर काफी प्रभाव डाला था.

ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande हुईं Oops Moment की शिकार, वीडियो देखकर ट्रोल करने लगे लोग

ब्रेकअप से टूट गईं थीं अंकिता

अंकिता ने बताया था कि वो रिश्ता खत्म होने के बाद बुरी तरह से टूट गई थीं. उन्होंने कहा, 'मैं खत्म हो गई थी, मेरी जिंदगी खत्म हो गई थी, मुझे नहीं पता था कि उसके बाद क्या करना है लेकिन फिर भी मैं किसी को दोष नहीं दे रही हूं, उन्होंने अपने तरीके चुने लेकिन मेरी प्राथमिकताएं अलग थीं, मैं प्यार और भावनाओं के लिए तरस रही थी. उसे पूरा अधिकार दिया कि यह तुम्हारा जीवन है लेकिन तब मैं बहुत बुरी तरह से निपट रही थी पर मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा था. मैं बहुत मजबूत निकली और ये मेरे लिए एक नई शुरुआत थी.'

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो किसी से बात नहीं कर पा रही थीं और अपने बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थीं. उन्होंने कहा, 'आपके दिमाग में चीज आती है उस समय की मैं क्या करूं. शायद मैं खुद को खत्म करना चाहती थी. लेकिन फिर मैं इससे बाहर आ गई.'

विक्की जैन से साल 2021 में की थी शादी

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 को शादी की थी. शादी से पहले अंकिता और विक्की ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. अंकिता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विक्की के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Sushant Singh Rajput Ankita Lokhande suicide thoughts after breakup love story tv show Pavitra Rishta
Short Title
Ankita Lokhande के दिल में भी आया था सुसाइड का ख्याल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ankita Lokhande Sushant Singh Rajput अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत
Caption

Ankita Lokhande Sushant Singh Rajput अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत 

Date updated
Date published
Home Title

Ankita Lokhande के दिल में भी आया था सुसाइड का ख्याल, कुछ इस तरह से खुद को था संभाला