इश्कबाज और नागिन जैसे तमाम टीवी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं. आज यानी शनिवार शाम को एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे (Surbhi Chandna wedding with Karan Sharma) लिए. कपल ने जयपुर (Surbhi Chandna grand wedding) में ग्रैंड शादी की. सुरभि के ब्राइडल लुक (Surbhi Chandna bridal look) से लेकर उनकी एंट्री का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस जमकर इसे शेयर कर रहे हैं.
पपराजी पेज से लेकर सुरभि चंदना के फैन पेज उनकी शादी की वीडियो शेयर कर रहे हैं. पिंक-बेबी ब्लू कलर के लंबे घूंघट के साथ सिल्वर लहंगा पहने एक्ट्रेस ने शानदार तरह से ब्राइडल एंट्री ली. इस दौरान वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं करण सिल्वर कलर की शेरवानी में डैपर लग रहे थे.
34 साल की सुरभि चंदना ने जयपुर के पास स्थित चोमू जिला के चोमू पैलेस होटल में लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ सात फेरे लिए हैं. इससे पहले उनकी शादी की हर रस्म की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं. अब उनकी शादी की वीडियो चर्चा में बनी है. कपल की शादी का जश्न 1 मार्च को एक सूफी नाइट के साथ शुरू हुआ था. कपल ने अपनी शादी के लिए 300 साल पुरानी हेरिटेज प्रॉपर्टी को चुना है, जो जयपुर से 30 किलोमीटर दूर है. उनकी शादी में रिश्तेदारों के अलावा दोस्त और कई टीवी सेलेब्स नजर आए.
ये भी पढ़ें: नागिन बन टीवी पर छाई ये 7 खूबसूरत हसीनाएं
बता दें कि सुरभि और करण का रोका समारोह सितंबर 2023 में गोवा में हुआ था. इससे पहले वो करीब 14 साल से रिलेशनशिप में हैं. काफी समय तक एक्ट्रेस ने अपना रिश्ता छुपा कर रखा पर बाद में सबके सामने अपने रिश्ते और शादी को लेकर रिवील कर दिया.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Surbhi Chandna ने करण शर्मा संग लिए सात फेरे, बेहद शानदार रही ब्राइडल एंट्री, दुल्हन का लुक भी वायरल