4 सालों से स्टार प्लस पर राज कर रहा शो अनुपमा (Anupama) आए दिन चर्चा में रहता है. शो में रोज नए नए ट्विस्ट और टर्न नजर आते रहते हैं. वहीं पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें हैं कि शो में लीप आने वाला है. इसी बीच शो के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है. अनुपमा में वनराज शाह का रोल प्ले करने वाले सुधांशू पांडे (Sudhanshu Pandey aka Vanraj Shah quits show) ने शो को अलविदा कह दिया है. इस बारे में उन्होंने खुद ही शेयर किया है.
सुधांशु पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इस न्यूज को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'जरूरी अनाउंसमेंट'. लाइव के दौरान उन्होंने कहा 'बैंड बॉयज का कमबैक हो गया है. मैं वापस बैंड बायज के साथ जुड़ गया हूं. पहला गाना रिलीज हो गया है और खूब प्यार मिल रहा है.'
फिर सुधांशु ने कहा 'आप सभी जानते हैं कि मैं पिछले चार साल एक शो अनुपमा से जुड़ा हूं. उस किरदार के लिए मुझे बहुत सारा प्यार और नाराजगी मिली. पर वो नाराजगी मेरे लिए प्यार ही है. क्योंकि अगर आप नाराज नहीं होते तो मुझे लगता कि मैं सही से कर नहीं रहा हूं.'
ये भी पढ़ें: टीवी की दुनिया पर राज करती हैं ये हसीनाएं, एक एपिसोड के लिए वसूलती है लाखों फीस
शो छोड़ने को लेकर एक्टर ने कहा 'मैं आपको थोड़े भारी दिल से ये बताना चाहता हूं कि मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं. मैं इसी रक्षाबंधन से उस शो का हिस्सा नहीं हूं. क्योंकि इतने दिन बीत गए हैं तो मुझे लगा कि मेरी ऑडियंस कल को मुझसे नाराज न हो कि ये बिना बताए कैसे चला गया तो मैं आप लोगों को ये बात बताऊं. मैं अब शो अनुपमा में वनराज शाह नहीं प्ले कर रहा हूं. आप लोगों के प्यार लिए धन्यवाद और सॉरी क्योंकि मुझे अचानक ऐसा फैसला लेना पड़ा.'
ये भी पढ़ें: Anupama को टाटा बाय बाय कर चुके हैं ये 10 सितारे
Anupama और Anuj भी छोड़ेंगे शो?
वहीं बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि अनुपमा में लीड रोल निभाने वाली सितारे रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना भी शो छोड़ सकते हैं. चर्चा है कि अनुपमा में लीप आने वाला है इसके चलते दोनों नजर नहीं आएंगे. हालांकि पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये महज एक अफवाह है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Anupamaa में खत्म हुआ वनराज का 'राज', 4 साल बाद शो को कहा अलविदा, वजह कर देगी हैरान