डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड गानों के साथ-साथ लोगों के बीच हिप-हॉप गानों का लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. देश में कई ऐसे मेल और फीमेल रैपर हैं जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. वहीं कई ऐसे रैप रियलिटी शोज हैं जो युवाओं को अच्छे मौके दे रहे हैं. हाल ही में, एमटीवी पर शो हसल 2.0 काफी फेमस हो गया है. इस शो की एक यंग फीमेल रैपर ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है. सृष्टी तावडे नाम की इस रैपर का एक रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. उनके रैप सॉन्ग का इंटरनेट पर काफी बज है. 

आजकल युवाओं में हिप-हॉप का क्रेज है. इसी के चलते एमटीवी चैनल पर इन दिनों शो हसल 2.0 शुरू हुआ है. रैपर्स के लिए ये एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन गया है. इस शो में देशभर के कई कंटेस्टेंट अपने रैप सॉन्ग परफॉर्म करते हैं. शो हसल 2.0 को अच्छी फैन फॉलोइंग मिल रही है. इतना ही नहीं, इस शो के कुछ कंटेस्टेंट ने नेटिजन्स के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है. उन्हीं में से एक हैं महाराष्ट्र की सृष्टी तावड़े जिनके रैप सॉन्ग इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं.

सृष्टी तावडे का रैप सॉन्ग 'भगवान बोल रहा हूं...' का सोशल मीडिया पर काफी बज है. इस रैप सॉन्ग की लाइन 'तेरा राज खोल रहा हूं, तेरा अच्छा, बुरा, पापा, पुण्य सब तोल रहा हूं, भगवान बोल रहा हूं' लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. इस गाने की क्लिप इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही हैं. 

बता दें कि रैपर बादशाह इस समय एमटीवी चैनल के शो हसल 2.0 में जज हैं. सृष्टि का रैप सुनकर बादशाह भी चौंक गए थे. उन्होंने सृष्टि की काफी तारीफ भी की थी. इस शो के कई और कंटेस्टेंट के रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Abdu Rozik का पहला हिंदी सॉन्ग हुआ रिलीज, फैंस बोले- छोटे भाईजान ने भी जीत लिया दिल

कौन हैं सृष्टी तावड़े

सृष्टि तावड़े भारत की उभरती हुई रैपर हैं. वो एमटीवी हसल 2.0 में अपनी एंट्री के बाद सुर्खियों में आईं. इंस्टाग्राम पर भी वो काफी फेमस हैं. सृष्टि तावड़े का जन्म 2002 में मुंबई में हुआ था.

ये भी पढ़ें: Proud Moment: Apple Event में बजा बादशाह का ये गाना, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- मौज कर दी

खुद लिखती हैं अपने गाने

सृष्टि तावड़े अपने गाने खुद ही लिखती हैं और इंस्टाग्राम पर अपलोड करती हैं. उन्होंने फैब इंडिया के मंच पर अपना सॉन्ग Bilaa-shart परफॉर्म किया था. इसके अलावा, वो 2022 में ऑफिस नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी नजर आई थीं. 'chill kinda guy' और 'एक था कौवा' सहित उनके सभी गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Srushti Tawde MTV Hustle season 2 female rapper praised by judge badshah Chitrangada Singh Nargis Fakhri
Short Title
MTV Hustle 2.0
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MTV Hustle 2.0 Srushti Tawde सृष्टि तावड़े
Caption

MTV Hustle 2.0 Srushti Tawde सृष्टि तावड़े

Date updated
Date published
Home Title

MTV Hustle 2.0 की कंटेस्टेंट ने लगाई स्टेज पर आग, उड़ाए जज के होश