डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फेम सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) भले ही फाइनलिस्ट में शामिल नहीं हो पाई थीं लेकिन वो इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रही थीं. वहीं, अब वो चौंकाने वाली अफवाहों को लेकर से जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. सौंदर्या का एक वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड करता दिख रहा है जिसमें वो साजिद खान को 'बेब' कहकर बुलाती दिख रही है. इस वीडियो के बाद से ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि सौंदर्या, 24 साल बड़े साजिद खान को डेट कर रही हैं. वहीं, अब जाकर एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
दरअसल, बीते दिनों एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें सौंदर्या शर्मा कैमरे को सेल्फी मोड में पकड़े हुए वीडियो बना रही थीं. इस वीडियो में शालीन भनोट, शिव ठाकरे, साजिद खान और निम्रत कौर नजर आ रहे हैं. वीडियो में सौंदर्या के कैमरे में सभी देखते हैं लेकिन साजिद नहीं देखते हैं तो सौंदर्या, साजिद को 'बेब' कहते हुए उन्हें कैमरे की तरफ देखने को कहती हैं. वहीं, ये देखकर शालीन बोल पड़ते हैं कि 'क्या आप एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं'. इसी वीडियो के बाद सौंदर्या और साजिद की डेटिंग की खबरें फैल रही हैं.
ये भी पढे़ं- Priyanka Chopra की ब्लैक ड्रेस को कॉपी कर बैठीं प्रियंका चाहर, फोटो देख रह जाएंगे हैरान
#ShalinBhanot to #SoundaryaSharma and #SajidKhan: Are you guys dating😂😂😂#ShalinBhanot you are so funny sahi bol diya this guy is fun 😂🤣 #BiggBoss16 pic.twitter.com/Lk1cEPDg0q
— Mojarpebble (@mojarpebble) February 23, 2023
वहीं, इसके बाद इन अफवाहों पर एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में सफाई जारी की है. उन्होंने कहा- 'साजिद के साथ मुझे लिंक करने की खबरों से मैं निराश हूं. मैंने साजिद को दोस्त, मेंटर और बड़े भाई की तरह माना है. इस तरह की बातें बकवास हैं और ये इस बात का सबूत है कि किस तरह आज के जमाने में भी औरतों को लिंक अप स्टोरीज में निशाना बनाया जाता है'. आईएएनएस के मुताबिक साजिद ने भी सौंदर्या को छोटी बहन की तरह बताया है.
वर्कफ्रंड की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साजिद खान ने सौंदर्या शर्मा को अपनी फिल्म में बड़ा मौका देने का फैसला कर लिया है. बताया जा रहा है कि सौंदर्या, 'रांची डायरीज' फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. बता दें कि वो फिल्म 'थैंक गॉड' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Soundarya Sharma के बॉयफ्रेंड हैं Sajid Khan? एक्ट्रेस ने बताई 'Babe वाले वीडियो' की सच्चाई