एकता कपूर (Ekta Kapoor) का निर्देशित टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) काफी पॉपुलर था. 2000 से 20008 तक 1833 एपिसोड वाला यह शो उस दौरान घर घर फेमस था. वहीं, अब इसको लेकर खबर आ रही है कि यह क्लासिक शो अपने पुराने कलाकारों के साथ वापसा आ रहा है. दरअसल, कथित तौर पर यह शो तुलसी विरानी(स्मृति ईरानी) और मिहिर विरानी (अमर उपाध्याय) के साथ नए सीजन में वापसी करने के लिए तैयार है. हालांकि शो को लेकर वायरल हो रही इन खबरों में कितनी सच्चाई है, चलिए जानते हैं. 

अभी तक एकता या बालाजी टेलीफिल्म्स की ओर से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पहली रिपोर्ट सामने आने के बाद मीडिया में अटकलें बंद नहीं हुई हैं. जब हमने शो रनर और उनकी टीम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की, लेकिन टीवी इंडस्ट्री के एक सोर्स ने इसको लेकर दिलचस्प डिटेल्स शेयर की है. जब पूछा गया कि क्या इसका सीजन 2.0 आ रहा है तो इसपर सोर्स ने कहा, '' आपको लगता है कि एकता कपूर क्योंकि को इतने फीके तरीके से लॉन्च करेगी? कोई मैसेज, कोई चर्चा, एक बड़ा आयोजन होगा. यह बड़ी बात है. इस शो की एक विरासत है और इसने इंडियन टेलीविजन के लिए एक अलग बेंचमार्क सेट किया है. अगर यह वापस आ रहा है तो यह अपने आप ऐतिहासिक है. इसमें पुरान मिहिर यानी कि अमर उपाध्याय और तुलसी के रोल में स्मृति ईरान की फिर से वापसी भी शामिल है. इस तरह की बड़ी चीज एक उचित लॉन्च और ऐलान के साथ होगी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan के खींवसर किले में होगी स्मृति ईरानी की बेटी शलेन की शादी, देखिए 500 साल पुराने इस लग्जरी फोर्ट के अंदर की तस्वीरें

जब सूत्र ने बताया कि यह खबरें बिना वजह नहीं है. उन्होंने कहा, '' अगर एकता वाकई स्मृति और अमर के साथ, ' क्योंकि सास भी कभी बहू थी, को वापस ला रही है और अगर उन्होंने अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, तो इसके पीछे कोई मजबूत कारण होना चाहिए. वरना वह इतनी खास बात क्यों छिपाएंगी? तो चलिए टीवी की महारानी खुद इसे ऑफिशियल बनाने का इंतजार करते हैं. तब तक मैं फैंस और मीडिया से रिक्वेस्ट करूंगा कि वे अपना धैर्य बनाए रखें.

यह भी पढ़ें- Smriti Irani को याद आए पुराने दिन तो लोगों ने कहा, 'आज भी आपका ही जमाना है'

इस शो में नजर आए थे ये कलाकार

फैमिली ड्रामा सीरीज क्योंकि सास भी कभी बहू थी विरानी परिवार के इर्द गिर्द घूमता है. इसमें रिश्तों और पेरेंटिंग जैसे विषयों के बारे में दिखाया गया है. शो की जबरदस्त सफलता ने स्मृति ईरानी के करियर को बढ़ावा दिया और उन्हें घर घर पहचान मिली. अमर और स्मृति के अलावा इस सो में अपरा मेहता, हितेन तेजवानी, अमन वर्मा, रोनित रॉय, मौनी रॉय और सुधा शिवपुरी जैसे कलाकार भी थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Smriti Irani Amar Upadhyay Coming Back As Mihir And Tulsi In Ekta Kapoor Show Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Know Truth
Short Title
Ekta kapoor के Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की हो रही है वापसी! फिर दिखेगी मिह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Caption

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

Date updated
Date published
Home Title

Ekta kapoor के Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की हो रही है वापसी! फिर दिखेगी मिहिर और तुलसी की जोड़ी

Word Count
505
Author Type
Author