डीएनए हिंदी: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत से उनका परिवार और फैंस टूट गए थे. खासकर उनकी मां और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) तो इस सदमे से काफी समय तक उभर नहीं पाईं. हालांकि जैसे जैसे वक्त बीत रहा है दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. वहीं बात करें सिद्धार्थ की मां (Sidharth Shukla mother) की तो उन्हें एक्टर की मौत के बाद कई बार उदास और बुझा हुआ देख गया. इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रीता मां (Sidharth Shukla mother Rita Maa) मुस्कुराते हुए एक्टर के फैंस को शुक्रिया अदा कर रही हैं. इस वीडियो को देख फैंस इमोशनल हो गए हैं.
दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता जिन्हें फैंस प्यार से रीता मां बुलाते हैं, उन्हें हाल ही में ब्रह्माकुमारी के एक लाइव सेशन में देखा गया. इस दौरान रीता मां ने एक्टर के फैंस का आभार जताया. उन्होंने कहा 'मैं यही बोलना चाहूंगी कि मैं आप सब को बहुत प्यार करती हूं. आप सब का संदेश मुझे मिलता है. मुझे बहुत अच्छा लगता है कि इतने लोग मुझसे प्यार करते हैं और इसका कारण सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला है.'
ये भी पढ़ें: Jeena Zaroori Hai: सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी गाने ने रुलाया, इस बात पर फैंस को आया गुस्सा
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर रीता मां पर प्यार लुटा रहे हैं. लोगों का कहना है कि मां को यूं मुस्कुराता देख सिद्धार्थ भी खुश होंगे. वहीं कई फैंस इमोशनल भी हो गए. सभी लोग एक्टर की मां को यूं मुस्कुराता देख काफी खुश हैं. लोग जमकर वीडियो को शेयर और उसपर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sidharth Shukla को याद कर इमोशमल हुईं Shehnaaz Gill, स्टेज पर सबके सामने कह डाली दिल की बात-Video
टीवी की दुनिया के बेहतरीन एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर 2021 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी अचानक मौत से सभी सदमे में चले गए थे. इस सदमे से लोग आज भी उबरने की कोशिश कर रहे हैं. आए दिन फैंस सिद्धार्थ से जुड़ी पुरानी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए उन्हें याद करते दिखाई दे जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Sidharth Shukla की वजह से मिल रहा इतना प्यार', रीता मां ने फैंस को इस अंदाज में कहा शुक्रिया