डीएनए हिंदी: टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) की मौत को तीन दिन बीत चुके हैं. एक्टर के इस तरह चले जाने से हर कोई सदमे में हैं. बीते शुक्रवार को जिम में वर्क आउट करते समय एक्टर को अचनाक हर्ट अटैक आया और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के सामने आते ही मनोरंजन की दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी. 46 साल के एक्टर को शनिवार को नम आंखों से विदाई दी गई. इन सब के बीच अब सिद्धांत की पत्नी और सुपर मॉडल एलिसिया राउत (Alesia Raut) ने अपने पति के नाम एक इमोशनल नोट शेयर किया है.

पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़
बता दें कि सिद्धांत और एलिसिया साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं, अब एक्टर के इस तरह चले जाने से एलिसिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सिद्धांत का चले जाना एलिसिया को अंदर से तोड़ चुका है. ये बात जाहिर करती है, उनका ये हालिया पोस्ट. 

यह भी पढ़ें- Siddhaanth Vir Surryavanshi: बेटी डीजा ने दी पिता के पार्थिव शरीर को अग्नि, भावुक कर देंगी ये तस्वीरें

एलिसिया ने हाल ही में सिद्धांत को याद करते हुए अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और तब तक करती रहूंगी जब तक जिंदा हूं.'

सिद्धांत के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए एलिसिया आगे लिखती हैं, '24 फरवरी 2017 को हमने अपनी ये पहली फोटो क्लिक की थी. इस दिन के बाद से तुमने हमेशा यही ख्वाहिश रखी कि मैं हंसती मुस्कुराती रहूं, अपनी जिंदगी खुशी से जियूं. लाइफ में कुछ नया ट्राय करूं, अपनी लिमिट्स को पुश करने की हमेशा कोशिश करती रहूं. तुम हमेशा मेरा ख्याल रखते थे. मुझे याद दिलाते थे कि मैं टाइम पर खाना खा लूं. तुम वो अकेले इंसान थे जिसने बिना किसी डर के मेरा थामा, और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे.'

एलिसिया ने आगे लिखा, 'तुम्हारे साथ मैं बच्ची बन गई थी. हमेशा तुम्हारी अटेंशन चाहने लगी थी. तुम्हारी मुस्कुराहट, तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आंखों में सबके लिए प्यार हम सब मिस करेंगे. एक प्यारा बेटा, प्यारा भाई, अपने बच्चों के प्यारे से पापा, दोस्तों के दोस्त. मुझे पता है तुम एंजेल बनकर हमेशा मुझे राह दिखाओगे. प्यार, प्यार, प्यार और बहुत सारा प्यार, मैं तुम्हे हमेशा प्यार करूंगी.'

यह भी पढ़ें: Celebrieties Death by Heart Attack: सोनाली से पहले सिद्धार्थ से पुनीत तक इन बड़े स्टार्स को पड़ा था दिल का दौरा

यहां देखें Alesia Raut की पोस्ट-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alesia Raut (@allylovesgym)

 

बता दें कि सिद्धांत अपने पीछे पत्नी एलेसिया राउत और दो बच्चे को छोड़ गए हैं. सिद्धांत ने पहले इरा से शादी की थी, जिन्हें उन्होंने 2015 में तलाक दे दिया था. फिर वो 2017 में एलेसिया के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. उनकी पहली शादी से उनकी एक बेटी है, जबकि एलेसिया को उनकी पिछली शादी से एक बेटा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Siddhaanth Vir Surryavanshi wife Alesia Raut shares emotional note see here
Short Title
Siddhaanth Vir Surryavanshi की मौत से बुरी तरह टूट चुकी हैं पत्नी Alesia Raut
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Siddhaanth Vir Surryavanshi
Date updated
Date published
Home Title

Siddhaanth Vir Surryavanshi की मौत से बुरी तरह टूट चुकी हैं पत्नी Alesia Raut, बोलीं-तुम अकेले इंसान थे...