डीएनए हिंदी: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी(Shweta Tiwari) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने लुक और स्टाइल के कारण छाई रहती हैं. बात की जाए एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की तो सभी जानते हैं कि उन्होंने दो शादियां की थी और दोनों ही शादियां असफल रही हैं. एक्ट्रेस की पहली शादी से एक बेटी है, जिसका नाम पलक तिवारी(Palak Tiwari) है और दूसरी शादी से एक बेटा है, जिसका नाम रेयांस है.वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस के दूसरे एक्स हसबैंड Abhinav Kohli ने बेटे से ना मिलने देने को लेकर श्वेता तिवारी पर कई इल्जाम लगाए है.
दरअसल, हाल ही में अभिनव कोहली ने अपने बेटे रेयांश संग मुलाकात को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट से गुहार लगाई है. उन्होंने इस दौरान मुंबई कोर्ट में एक्स पत्नी श्वेता तिवारी के खिलाफ याचिका दायर कर शिकायत की है. इसके साथ ही हाल ही में उन्होंने दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी के द्वारा लगाए गए कई आरोपों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि श्वेता ने मीडिया के सामने झूठ बोला है और साथ ही एक्ट्रेस पर विक्टिम कार्ड खेलने को लेकर भी आरोप लगाया है. अभिनव ने बताया कि जिस सोसाइटी में श्वेता रहती हैं, वे भी वहीं रहते हैं. हालांकि इसके बाद भी वह बीते 9 महीने से अपने बेटे रेयांश से नहीं मिले हैं. उन्होंने श्वेता पर आरोप लगाया कि वो बेटे से नहीं मिलने देती हैं.
ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari Fitness Routine: 40 के बाद भी खुद को ऐसे रख सकते हैं फिट, बस अपना लें श्वेता तिवारी के ये टिप्स
बीते 9 महीने से रेयांस से नहीं मिले अभिनव
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह श्वेता के पैरों में गिरने के लिए तैयार हैं, लेकिन बस वह बेटे से मिलने दें. इसके साथ ही अभिनव ने बताया कि वे आखिरी बार मकर संक्रांति के दिन बेटे रेयांस से मिले थे. तभी श्वेता का नौकर आया और रेयांस को लेकर चला गया. अभिनव ने कहा कि मैंने रोकने की कोशिश की लेकिन उसने मेरे साथ धक्का मुक्की की. इस धक्का मुक्की के बहाना देकर बाद में रेयांस से मिलना बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें- Ajay Devgn की Singham 3 में हुई श्वेता तिवारी की एंट्री? रोल के बारे में सुनकर उड़ जाएंगे होश
अभिनव बोले- बेटे से मिलने नहीं देती श्वेता
उन्होंने बताया कि श्वेता काफी झूठ बोलती है, ताकि बच्चा दूर रहे. अभिनव ने ये भी बताया कि साल 2021 में उन्होंने रेयांस की कस्टडी की मांग की थी. हालांकि रेयांस 5 साल से कम का होने के कारण कोर्ट ने श्वेता को कस्टडी दे दी थी. लेकिन वीकेंड में मैं उससे मिल सकता थी और वीडियो कॉल पर भी बात की इजाजत थी. हालांकि श्वेता ने कभी ठीक तरह से मिलने नहीं दिया था.
साल 2019 में हुआ था अभिनव कोहली संग तलाक
बता दें कि श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा और जिसमें से पहली शादी राजा चौधरी संग की थी और शादी के कुछ वक्त बाद एक्ट्रेस के द्वारा पति पर मारपीट का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद कपल का तलाक हो गया था. हालांकि पहली शादी असफल होने के कई साल बाद एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली संग दूसरी शादी की थी. लेकिन कुछ परेशानियों के चलते 2019 में दोनों अलग हो गए थे. तलाक के बाद एक्ट्रेस ने अभिनव पर मारपीट के भी आरोप लगाए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shweta Tiwari के पैरों में गिरने को तैयार हैं Ex पति, रोते हुए मांगी ये चीज