डीएनए हिंदी: देशभर में इन दिनों श्रद्धा वलकर (Shraddha Walkar) और आफताब (Aftab Poonawala) के केस की चर्चा है. हर कोई हैवानियत की इस रूह कंपा देने वाली घटना से हैरान है. 'आखिर कोई इंसान ऐसा कैसे कर सकता है?' लोगों के जहन में रह रहकर ये सवाल उठ रहा है. इन सब के बीच अब 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने चौंका देने वाला खुलासा किया है.
कनिष्का ने हाल ही में रोते हुए अपना एक वीडियो बनाया है जिसमें वे अपने साथ घटी ऐसी ही एक घटना के बारे में बताती नजर आ रही हैं. वीडियो में टीवी एक्ट्रेस कहती हैं, 'मैं भी इस तरह की मानसिकता वाले इंसान की करतूतें झेल चुकी हूं. श्रद्धा की कहानी से मैं खुद को रिलेट कर पाती हूं. मुझे याद है जब उस एक्टर ने मुझे प्रपोज किया था और कहा था कि वो मुझसे शादी करेगा. फिर जब मैं उसके साथ रिलेशनशिप में थी तो मैंने उसके एंगर इश्यू, वॉयलेंट नेचर और ड्रिंकिंग हैबिट सब कुछ सहा. मुझे लगता था कि शादी के बाद शायद ये सुधार जाएगा. इसलिए मैं ज्यादातर वक्त उसके घर पर ही बिताने लगी लेकिन फिर जो हुआ...'
यह भी पढ़ें- Ira Khan Engagement: बेटी की सगाई में बुरी तरह ट्रोल हुए Aamir Khan, लोग बोले- इसे क्या हो गया?
'हम शादी कब कर रहे हैं?'
कनिष्का रोते-रोते कहती हैं, 'वो मुझे बार-बार लिव इन में रहने के लिए कहता था लेकिन मैं जिस जगह से आती हूं, वहां ये सब इतना आसान नहीं है. मेरी फैमली इसकी इजाजत नहीं दे सकती थी और मैं खुद कभी लिव इन के फेवर में नहीं हूं. फिर भी मैं ज्यादातर समय उसके घर बिताती थी क्योंकि मुझे सचमें लगा था कि वो मुझसे शादी करेगा. इसी आस में एक दिन मैंने उससे इस बारे में पूछ ही लिया. मैंने पूछा की हम शादी कब कर रहे हैं. मैं उसके साथ इसलिए ही तो रह रही थी. हां की उम्मीद में थी लेकिन हुआ उल्टा ही.'
कनिष्का सोनी कहती हैं कि उनके इस सवाल को सुनने भर से वो एक्टर इतना भड़क गया कि उसने बिना कुछ सोचे-समझे उन्हें मारना शुरू कर दिया. कनिष्का ने कहा, 'उसने मुझे बहुत मारा..मेरे अंदर डर बैठ गया था कि वो मुझे जान से भी मार सकता है. मैंने हिम्मत दिखाई और उसी रात उसके घर से अपना कुछ सामान लेकर भाग निकली.'
यह भी पढ़ें- Kanishka Soni: पहले खुद से की शादी अब प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस? वायरल हुईं शॉकिंग Photos
कनिष्का आगे कहती हैं,'मुझे लगता है बाकी लड़कियां भी इसलिए लिव इन में रहना चाहती होंगी ताकि वो अपने पार्टनर को जान सकें और आगे चलकर उनसे शादी कर लें लेकिन मैं कहूंगी कि भले ही माहौल बदल गया हो लेकिन आप जबतक इंसान को पूरी तरह जान न लों, ये डिसीजन नहीं लें. ऐसी भयावह मानसिकता वाले इंसान से शादी कर रहने से तो बेहतर है कि लड़कियां अकेले रहकर अपनी जिंदगी संवारें.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लिव इन रिलेशनशिप पर कनिष्का सोनी का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- मेरे साथ भी उसने...