डीएनए हिंदी: टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों अपने नए शो 'बेकाबू' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. शिवांगी ने बेहद कम समय में लाखों लोगों की भीड़ में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की नायरा के किरदार के लिए जाना जाता है. इससे अलग शिवांगी 'खतरों के खिलाड़ी 12' और फिर 'बालिका वधू' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. अब हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इंटिमेट सीन्स को लेकर खुलकर बात की है.
पिंकविला संग हुए एक बातचीत के दौरान शिवांगी जोशी से पूछा गया कि क्या आगे चलकर वे इंटिमेट सीन्स करने के लिए कंफर्टेबल हैं? इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस ने 'हां' में दिया. हालांकि, फिर बाद में इसके लिए अदाकारा ने एक शर्त भी रखी. शिवांगी जोशी ने कहा कि वे हर तरह का सीन करने के लिए तैयार हैं लेकिन उसके लिए एक शर्त भी है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम Shivangi Joshi की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
क्या है शर्त?
शिवांगी कहती हैं, 'ये प्रोजेक्ट और वो कितना जरूरी है, उस पर डिपेंड करता है. अगर ऐसा करना वाकई बहुत ज्यादा जरूरी हुआ और उस समय मैं कैमरे के सामने कंफर्टेबल हुई तो किया जा सकता है. मैं जानती हूं कि बतौर एक्टर आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ता है. मैं इसके लिए तैयार भी हूं पर एक लिमिट पर. मैंने खुद के लिए एक लिमिट सेट की हुई है और मैं उस लिमिट को क्रॉस करने के लिए अभी तैयार नहीं हूं.'
बता दें कि शिवांगी जोशी इन दिनों अपनी खराब तबीयत को लेकर भी खबरों का हिस्सा बनी हुईं हैं. एक्ट्रेस की किडनी में इंफेक्शन हो गया है. बीते दिनों शिवांगी ने अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी. हालांकि, अब वे धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- Shocking: ये रिश्ता क्या कहलाता... फेम एक्ट्रेस Vaishali Thakkar ने की खुदकुशी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shivangi Joshi: पर्दे पर Intimate Scene करने के लिए तैयार हैं टीवी की 'नायरा', रखी खास शर्त