डीएनए हिंदी: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद एक तरफ जहां उनकी मां वनीता शर्मा लगातार एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) पर गंभीर आरोप लगा रही हैं तो वहीं, पुलीस की गिरफ्त में एक्टर भी हर बार अपने बयान में कुछ ना कुछ फैर-बदल करते नजर आ रहे हैं. तुनिषा की मां ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर शीजान को उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार बताया है. इस वीडियो में वनीता शर्मा को बोलते हुए सुना जा रहा है कि शीजान ने उनकी बेटी को धोखा दिया था. एक्टर ने पहले तुनिषा के साथ रिलेशनशिप बनाया और शादी का वादा भी किया लेकिन फिर 3-4 महीने तुनिषा को इस्तेमाल कर उनसे ब्रेकअप कर लिया. दूसरी ओर शीजान खान का कुछ और ही कहना है. 

क्या है नया अपडेट?
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शीजान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उन्होंने श्रद्धा वाल्कर (Shraddha Walker) के मर्डर की वजह से तुनिषा से अपना रिश्ता तोड़ा था. एक्टर ने कहा कि श्रद्धा की मौत के बाद से ही वो तनाव में थे. अफताब ने जिस तरह से उसके टुकड़े किए और फिर मामले के सामने आने बाद देश भर में जो माहौल बना, उसे देखकर उन्होंने तुनिषा से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया था. 

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: बेटी की मौत से टूटी तुनिषा की मां, Video शेयर कर बोलीं 'Sheezan Khan को छोड़ना नहीं'  

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टडी के पहले दिन शीजान ने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा वाल्कर केस का उनपर घहरा असर पड़ा था. वहीं, तुनिषा का धर्म अलग होने के चलते उन्होंने अपने इस रिश्ते को और आगे बढ़ाना सही नहीं समझा. इसके अलावा उनकी उम्र में भी 8 साल का अंतर था. 

एक्ट्रेस की मां ने लगाए आरोप
हालांकि, तुनिषा की मां का आरोप है कि शीजान का किसी और के साथ पहले से ही अफेयर चल रहा था, इसके बावजूद उन्होंने एक्ट्रेस  के साथ रिश्ता बनाया, उनको 3-4 महीने इस्तेमाल किया और फिर धोखा दे दिया. तुनिषा शर्मा की मां ने लोगों से अपील करते हुए कहा है, 'मेरा बस इतना कहना है कि शीजान को शख्त से शख्त सजा मिलनी चाहिए. मेरा बच्चा गया है, उसे किसी भी हाल में छोड़ना नहीं हैं.' 

यह भी पढ़ें- 'Tunisha Sharma ने की थी सुसाइड फिर सेट पर डरे हुए क्यों हैं लोग', क्या अभी सुलझी नहीं एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी

शीजान के मेकअप रूम में की सुसाइड
बता दें कि बीते शनिवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कमान स्थित मदर नेचर स्टूडियो में अलीबाबा का शूट चालू था. इस दौरान तुनिशा शीजान के मेकअप रूम में गईं और फिर काफी देर तक बाहर नहीं आईं. इधर, मामले को लेकर शीजान ने बताया कि वो भी अपना शूट खत्म करने के बाद मेकअप रूम की ओर गए थे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. एक्टर ने कहा, 'काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब वो नहीं खुला तो हमने दरवाजा तोड़ा. अंदर वो बेसुध हालत में थीं. हम आनन फानन में तुनिशा को जुचंद्रा नायगांव के हॉस्पिटल ले गए लेकिन वो जिंदा नहीं बच सकीं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sheezan khan broke up with tunisha sharma after shraddha walker murder case told actor to police
Short Title
श्रद्धा वाल्कर की वजह से किया था Tunisha से ब्रेकअप, Sheezan Khan का बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sheezan Khan ने Shraddha Walker को बताया Tunisha Sharma के साथ ब्रेकअप की वजह
Date updated
Date published
Home Title

 'श्रद्धा वाल्कर के मर्डर की वजह से किया था Tunisha Sharma से ब्रेकअप', Sheezan Khan का पुल‍िस के सामने बड़ा खुलासा