डीएनए हिंदी: इस वक्त बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में ट्रॉफी पर अपनी नजर गड़ाए बैठे शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की एक्स वाइफ और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दलजीत जल्द ही यूके के रहने वाले निखिल पटेल (Nikhil Patel) से शादी करने जा रही हैं. कपल की सगई हो चुकी है और अब इसी साल मार्च के महीने में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि, दलजीत के लिए दूसरी शादी का फैसला करना इतना आसान नहीं था. एक बेटे की मां होने के नाते उनके मन में कई सवाल थे. अब इसे लेकर दलजीत ने खुलकर बात की है. 

हाल ही में बॉलीवुड टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान दलजीत ने अपने और निखिल के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है. दलजीत ने कहा, 'निक (निखिल पटेल) भी मेरी तरह एक सिंगल पेरेंट हैं. उनकी दो बेटियां (13 साल की अरियाना और 8 साल की बेटी अनिका) हैं. मैं पहली बार उनसे सितंबर के महीने में मिली थी. हालांकि, उनसे पहले भी मैं किसी को डेट कर चुकी हूं. उस समय मेरा बेटा जयडन अक्सर मुझसे पूछता था कि क्या मैं शादी के लड़का ढूंढ रही हूं?'

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Shalin Bhanot के दिए दर्द के बाद भी क्यों पिघला Ex वाइफ Dalljiet Kaur का दिल? खुद बताई वजह

दलजीत ने आगे बताया, 'जयडन अपनी उम्र से बहुत ज्यादा समझदार है लेकिन वो हमेशा पिता के लिए तरसता था. इधर, मैं भी चाहती थी कि उसे एक अच्छा पिता और मुझे एक अच्छा जीवनसाथी मिले लेकिन अंदर ही अंदर मुझे डर भी लगता था क्योंकि ये पूरी जिंदगी का सवाल था.' 

दलजीत कहती हैं जब उनका बेटा पहली बार निखिल से मिला था तो उसने उन्हें पापा कहा था. जबकि उस वक्त तक दोनों ने शादी करने जैसा कोई फैसला नहीं लिया था. दलजीत कहती हैं, 'जब जयडन ने निक को पापा कहा तो पहले तो मैं बहुत डर गई थी कि पता नहीं वो क्या सोचेंगे लेकिन फिर मैंने देखा कि थोड़े ही समय में दोनों के बीच एक अलग ही बॉन्ड बन गया. तब बाद में मैंने शादी का फैसला किया था.'निखिल पटेल की बेटी को लेकर दलजीत कहती हैं कि 'मेरे पास बेटी नहीं थी तो मुझे अरियाना जैसी प्यारी बेटी होने का गर्व है.'

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'सुसाइड कर लेगी या इसे मार डालेगी', Shalin Bhanot को लेकर Tina Datta का बड़ा दावा, सुनकर हैरान रह गए लोग

बता दें कि दलजीत कौर ने साल 2009 में एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी. हालांकि, दोनों का ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं थी. उस वक्त दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे. इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और 2015 में यानी शादी के 6 साल बाद इनका तलाक हो गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Shalin Bhanot ex wife Dalljiet Kaur reveals her son called fiance Nikhil Patel papa
Short Title
Dalljiet Kaur: दूसरी शादी पर Shalin Bhanot की EX वाइफ ने तोड़ी चुप्पी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dalljiet Kaur-Nikhil Patel
Date updated
Date published
Home Title

Dalljiet Kaur: दूसरी शादी पर Shalin Bhanot की EX वाइफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'मेरा बेटा पिता के लिए तरसता था'