डीएनए हिंदी: 'शक्तिमान' (Shaktimaan), 'शाका लाका बूम बूम' और 'शशश कोई है' जैसे शोज में नजर आ चुके एक्टर केके गोस्वामी (KK Goswami) हाल ही में शॉकिंग एक्सिडेंट की वजह से सुर्खियों में आ गए थे. एक्टर की गाड़ी में अचानक भयंकर आग लग गई थी, जब उनका 21 साल बेटी नवदीन इसे चला रहा था. हालांकि, इस एक्सिडेंट में किसी को कोई चोट नहीं आई है. वहीं, इस एक्सिडेंट के बाद एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में करियर पर खुलकर बात की है. केके गोस्वामी ने इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने का दुख बयां किया है. एक्टर ने बताया कि वो किन मुश्किल हालातों से गुजर रहे हैं.
KK Goswami को नहीं मिल रहा काम
अपनी कद काठी के लिए अलग पहचान रखने वाले टीवी एक्टर केके गोस्वामी ने 90s के दौरा में खूब नाम कमाया था. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक्टर ने बताया कि वो किस तरह आज काम पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. केके गोस्वामी ने कहा 'इस एहसास से मुझे बहुद दुख होता इतने बड़े शोज करने के बाद आज मेरे पास कोई काम नहीं है. कभी सोचा नहीं थ कि मेरे पास शोज ही नहीं होंगे. मैं एक अच्छे शो का इंतजार कर रहा हूं'. एक्टर का कहना है कि वो अब जो काम कर रहे हैं वो महज सर्वाइव करने के लिए कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Swara Bhaskar: 6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी नहीं मिल रहा काम, एक्ट्रेस बोलीं- मैंने खुद अपना करियर....
Ekta Kapoor से मांगी मदद
49 के एक्टर केके गोस्वामी ने बताया कि वो एकता कपूर से भी काम मांग चुके हैं. एक्टर ने कहा- 'मैं एकता जी से मिला था, मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास कोई शो नहीं है. मैंने उनसे पूछा कि क्या वो मुझे जानती हैं और उन्होंने मुझे पहचाना, इसके बाद उन्होंने अपने एक मैनेजर से मेरा नंबर लेने के लिए कहा'. केके गोस्वामी ने एक और शॉकिंग बात बताई है. उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे को एक्टर नहीं बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Sana Khan ने मौलवी संग शादी के बाद ठुकराया था ये बड़ा शो, शैतान के डर पर किया खुलासा
बेटे को नहीं बनाएंगे एक्टर
केके कहते हैं कि 'मेरे बेटे नवदीप को एक्टिंग में दिलचस्पी थी लेकिन मैंने और मेरी बीवी ने उसे समझाया कि किस तरह हमने जिंदगी भर संघर्ष किया है. एक समय ऐसा आएगा जब कितना भी कुआं खोदो पानी नहीं निकलेगा. मैंने उससे कहा कि पढ़ाई करो, बेहतर नौकरी करो या अपना बिजनेस शुरू करो. वो स्मार्ट है और अब एक्टिंग की तरफ थोड़ा भी इंटरेस्टेड नहीं है'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shaktimaan फेम K K Goswami को नहीं मिल रहा काम, दर्द बयां करते हुए बोले 'बेटे को नहीं बनाऊंगा एक्टर'