डीएनए हिंदी: Saumya Tandon: मशहूर कॉमेडी सीरियल भाबीजी घर पर हैं (Bhabhiji Ghar Par Hain) में नजर आ चुकी सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने डेली सोप की दुनिया से अलविदा कह दिया है. सौम्या को फैंस 'गोरी मेम' (Gori Mem) के नाम से भी जानते हैं. सौम्या ने अपने करियर में कई एड फिल्में और टीवी शो को होस्ट किया है. अब एक्ट्रेस ने मन बना लिया है कि वह डेली सोप के थका देने वाले शेड्यूल के साथ खुद की लाइफ नहीं देखती हैं.
सौम्या टंडन के लिए घर और काम को बैलेंस करना आज के वक्त में सबसे ज्यादा जरूरी है. उन्हें खुशी है कि वह आज इसे बैलेंस करने में सक्षम हैं। साल 2020 में उन्होंने अपना डेली सोप छोड़ दिया था. जिसमें वह बीते पांच साल से अधिक समय से काम कर रही थीं. एक्ट्रेस अब अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं जहां वह अपनी फैमिली और बच्चे को समय दे सकें.
ये भी पढ़ें - हीरो से कम नहीं हैं पुरानी 'अनीता भाभी' Saumya Tandon के पति, Photos में देखें कैमिस्ट्री
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान सौम्या ने वापस से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की बात कही लेकिन डेली सोप को उन्होंने आगे करने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ''मैं वापस एक्टिंग की दुनिया में जाना बहुत पसंद करूंगी, लेकिन अब मैं खुद को 25 दिनों तक 12 घंटे काम करते हुए नहीं देख सकती. अब मैं डेली सोप नहीं करूंगी, बशर्ते की कोई बहुत अच्छा ऑफर हो जिसे मैं मना ना कर सकूं. मैं खुद को डेली सोप की दुनिया में वापस जाते हुए नहीं देखती.''
ये भी पढ़ें - Bollywood Actors को कमाई के मामले में इन TV एक्ट्रेसेस ने पछाड़ा, लिस्ट में टॉप पर हैं आपकी Anupama
सौम्या ने टीवी सीरीयल भाबीजी घर पर हैं में 'गोरी मेम' यानी अनीता भाभी के किरदार में नजर आईं थी. यह सीरियल काफी चर्चित टीवी सीरियल्स में से एक है. सीरियल में लगातार बदलाव होते रहते हैं. 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे के बाद 2 साल पहले सौम्या ने भी सीरियल को अलविदा कह दिया था. अब सौम्या की मानें तो वह डेली सोप की दुनिया में नहीं जाना चाहती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Saumya Tandon: 'गोरी मेम' के फैंस के लिए बुरी खबर, टीवी सीरीयल्स से एक्ट्रेस ने कर लिया है तौबा