डीएनए हिंदी: कभी टीवी और फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने कुछ साल पहले ग्लैमर की लाइफ को छोड़कर इस्लाम का रास्ता अपना लिया था. इसके बाद उन्होंने मुफ्ती अनस सईद (Mufti Anas Saiyad) से निकाह कर लिया और अब उनकी लाइफ में नए महमान की एंट्री होने जा रही है. जी हां, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया है कि वो जल्द ही मां बनने (Sana Khan Pregnant) वाली हैं. इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी खुश हैं और जमकर एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं.
हाल ही में सना खान ने अपने पति अनस के साथ एक धार्मिक चैनल के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस्लाम में अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की. कपल ने इस दौरान घोषणा की, कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. सना ने बताया कि उनकी डिलीवरी जून के अंत या जुलाई की शुरुवात में होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Sana Khan: सपने में खुद की जलती हुई कब्र दिखती थी...सना खान ने बताया क्यों छोड़ी ग्लैमरस दुनिया
इंटरव्यू के दौरान ये पूछे जाने पर कि मां बनने के बाद वो कैसा महसूस करेंगी, तो सना ने जवाब दिया, 'बहुत अच्छा. मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं. जाहिर है, यह पूरी तरह से एक अलग यात्रा है. भावनात्मक रूप से भी थोड़ा ऊपर नीचे महसूस कर रही हूं. लेकिन मुझे लगता है कि यह एक खूबसूरत सफर है. मैं अपने बच्चे को अपनी गोद में लेने का इंतजार कर रही हूं... बस इतना ही.' वहीं जुड़वा बच्चों को लेकर उन्होंने कहा 'नहीं नहीं... एक ही है अभी तो.'
ये भी पढ़ें: Sana Khan ने मौलवी संग शादी के बाद ठुकराया था ये बड़ा शो, शैतान के डर पर किया खुलासा
इससे पहले सना खान ने उमराह किया था. इसकी फोटो पोस्ट कर उन्होंने बड़ी खबर को लेकर हिंट दिया था. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह बहुत खुश. यह उमरा किसी कारण से बहुत खास है जिसे मैं जल्द ही सभी के साथ साझा करूंगीं.'
ठुकराया खतरों के खिलाड़ी का ऑफर
एक समय था जब सना खान ने अपनी एक्टिंग और बोल्डनेस से लोगों के बीच पहचान बनाई थी. हालांकि उन्होंने अचानक एक दिन इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला करके सभी को चौंका दिया था. इसके बाद उन्होंने अनस से शादी कर ली थी. इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भी सना को कई शोज के ऑफर आए लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया.
सना ने बताया कि उन्हें रोहित शेट्टी के स्टंट रिएलिटी सीरीज 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 का ऑफर आया था पर उन्होंने मना कर दिया. इस शो के 6वें सीजन में वो नजर आ चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शादी के 3 साल बाद मां बनने वाली हैं Sana Khan, इस्लाम के लिए छोड़ चुकी हैं शोबिज