डीएनए हिंदी: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर बिग बॉस शो (Bigg Boss) के होस्ट की कमान संभालने वाले हैं. बिग बॉस जो देश भारत में सबसे पसंद किए जाने वाला रियलिटी शो है वो अब जल्द ही ओटीटी पर वापसी कर रहा है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT season 2 promo) का प्रोमो भी सामने आ गया है जिसमें सलमान खान अपने डैपर अंदाज में नजर आए.
जियो सिनेमा के ऐप पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का धांसू प्रोमो सामने आया है. इसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस प्रोमो में सलमान खान पूछते हैं 'क्या सोच रहे हैं कि आगे क्या देखना है क्योंकि क्रिकेट का मौसम खत्म हो रहा है.' वो आगे कहते हैं, 'मैं लेकर आ रहा हूं, बिग बॉस ओटीटी. तो देखता जाए इंडिया.' वीडियो में उन्हें सिल्वर जैकेट पहने नजर आए.
इस सीजन में नजर आ सकते हैं ये सितारे
शो का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. दूसरे सीजन का हिस्सा बनने के लिए फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों से कॉन्टैक्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो जैद दरबार, मुनव्वर फारुकी, आदित्य नारायण और गुलशन गौतम जैसे नाम सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: Karan Johar को बड़ा झटका, ट्रोलिंग के बीच इस शो से हुए बाहर, मशहूर बॉलीवुड एक्टर ने ली जगह
Bigg Boss OTT season 1 में नजर आए थे ये सितारे
इस रिएलिटी शो के पहले सीजन में उर्फी जावेद, शमिता शेट्टी समेत कई सेलेब्रिटीज नजर आए थे. इस सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं. वहीं करण जौहर ने शो को होस्ट किया था. हालांकि इस बार मेकर्स ने करण जौहर को शो में नहीं लेने का फैसला किया है.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था. हालांकि कुछ दिन पहले उन्हें एक बड़ा झटका लगा था. उन्हें इस बार के सीजन से बाहर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal के साथ Salman Khan के बॉडीगार्ड ने कर डाली ऐसी हरकत, Video देख भड़के लोग, बोले 'यहां भी गुंडागर्दी'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan ने किया लोगों के एंटरटेनमेंट का इंतजाम, इस शो के प्रोमो में किया बड़ा खुलासा