सुपरहिट टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में लीड रोल के लिए फेमस एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को लेकर अफवाह चल रही है कि वो शो छोड़ने वाली हैं. दरअसल, शो में 15 साल का लीप आने वाले है, जिसके बाद यह अफवाह शुरू हुई है कि अनुपमा यानी कि रूपाली गांगुली शो छोड़ रही हैं. वहीं, इन अफवाहों को लेकर अब रूपाली गांगुली ने रिएक्ट किया है और बताया है कि वह शो छोड़ रही हैं या नहीं.
अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए रूपाली गांगुली ने कहा, '' वाह लोगों के पास वाकई में कुछ ओवर एक्टिव इमेजिनेशन है. लेकिन मेरे बारे में बात करने और शो के बारे में बात करने के लिए थैंक्यू. मुझे क्या कहना चाहिए? हर एक व्यक्ति का एक कोर होता है और मेरा मानना है कि मेरा कोर है ग्रेटीट्यूड. मैं और मेरे पति दोनों मानते हैं कि राजन जी ने मुझे जो पहचान, मंच, पद दिया है, मैं इस लाइफटाइम में उसका बदला कभी नहीं चुका पाऊंगी और अनुपमा मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं है, यह एक फीलिंग है, यह मेरा घर है, मेरा दूसरा घर है, मेरे सभी प्यारे बच्चे यहां है और यहां पर यूनिट एक परिवार की तरह बन गई है. तो क्या कोई अपना परिवार, अपना घर छोड़ता है? और भगवान न करे, लाइफ में कभी ऐसा हो.
यह भी पढ़ें-सौतेली बेटी Esha के आरोपों पर आखिरकार Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, Anupamaa ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने शो छोड़ने की अफवाह पर किया रिएक्ट
एक्ट्रेस ने आगे कहा, '' अगर राजन जी(शो के प्रोड्यूसर) कभी कहते हैं कि उन्हें अब मेरी जरूरत नहीं है, तो मैं उनसे लड़ सकती हूं, या बहस कर सकती हूं और कह सकती हूं कि प्लीज मुझे अनुपमा में रहने दें. मैंने इस सो के लिए गेट खोला है और मैं एंड तक इस शो का हिस्सा बने रहना चाहती हूं. भले ही मुझे मुश्किलों का सामना करना पड़े, मैं नहीं छोड़ूंगी. इससे अजीब खबर कोई हो ही नहीं सकती. अनुपमा ने रूपाली गांगुली को वो बना दिया जो वह है और अनुपमा मेरे अस्तित्व का हिस्सा बन गई है. एक्ट्रेस ने कहा कि यह बकवास है कि लोग इस बारे में अटकलें लगा रहे हैं.
रूपाली ने आगे कहा, '' और जिन लोगों ने मेरा सपोर्ट किया है, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि चाहे कुछ भी हो प्लीज अनुपमा देखते रहें. मेरा शो जारी रहना चाहिए. राज जी शो के निर्माता हैं और उनका विजन अनुपमा है. जब तक वह चाहेंगे, मैं पूरी लगन से मेहनत करती रहूंगी. मैं ईश्वर से आशा करती हूं कि यह सफर सालों तक चलता रहे. लेकिन यह तो केवल शुरुआत है. सबसे अच्छा अभी आना बाकी है मेरे दोस्तों. इसलिए प्यार भेजते रहिए और मैं इतनी मेहनत करूंगी कि आपकी सराहना के काबिल बन जाऊं. आपका बहुत बहुत धन्यवाद और अटकलों पर ध्यान न दें.
यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly ने सौतेली बेटी के खिलाफ लिया एक्शन, Anupamaa ने भेजा लीगल नोटिस, जानें वजह
निर्माता दीपा शागी और राजन शाही ने दिया बयान
निर्माता दीपा शागी और राजन शाही ने भी एक ज्वाइंट बयान रूपाली गांगुली को लेकर हो रही अफवाहों पर दिया है. उन्होंने कहा, '' हम एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहते हैं कि इन अफवाहों में कोई भी सच्चाई नहीं है. शुरुआत से ही अनुपमा एक ऐसा शो रहा है जो वाकई में भावनाओं और रिश्तों का जश्न मनाता है और इसकी सफलता हमारे फैंस के लगातार मिल रहे प्यार और सपोर्ट के साथ साथ हमारे अमेजिंग कलाकारों और कास्ट की कड़ी मेहनत के कारण है. हम वाकई में समझते हैं कि यह शो हमारे दर्शकों के लिए कितना अहम है. और अगर शेयर करने के लिए कोई बड़ी बात होगी, तो हम आपको सीधे बताना जरूरी समझेंगे. राजन शाही ने कहा, '' रूपाली ने एक एक्ट्रेस के तौर पर एक बड़ा बेंचमार्क बनाया है. वह सहजता से किरदार में ढल जाती हैं. मैं उसके बिना अनुपमा के बारे में सोच भी नहीं सकता. जिस तरह की तारीफ उसे मिलती है वह बहुत शानदार है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rupali Ganguly छोड़ रही हैं Anupamaa! एक्ट्रेस ने खुद बताया सच