टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वह लगातार इसका इलाज करवा रही हैं और अपनी हेल्थ को लेकर भी वह अपडेट शेयर करती रहती हैं. वहीं, उनके फैंस भी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. इन सभी के बीच एक्ट्रेस और मॉडल रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने बीते दिनों हिना खान पर कई आरोप लगाए थे और उसे पब्लिसिटी स्टंट कहा था. वहीं, एक बार फिर से रोजलिन ने हिना के इलाज पर सवाल खड़े किए हैं और डॉक्टर्स को रिश्वत देने को लेकर आरोप लगाया है.
दरअसल, रोजलिन ने कहा, '' यह देखकर हैरानी होती है कि डॉ मंदार नाडकर्णी इस विषय पर खुलकर और साफ तौर से सामने नहीं आ रही हैं. एक डॉक्टर के रूप में उनकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे सफाई दें ताकि दुनिया भर में इतने सारे कैंसर के मरीज, कैंसर से बच सकें. गुमराह मत होइए. मुझे नहीं पता कि वह किस वजह से चुप है. ऐसी संभावना हो सकती है कि हिना खान ने वाकई में उन्हें इस मामले में चुप रहने के लिए रिश्वत दी है, खासकर एक कैंसर पीड़ित के रूप में.
यह भी पढ़ें- खुद भी कैंसर से जूझ चुकीं इस एक्ट्रेस ने Hina Khan पर लगाए आरोप, बोलीं 'वो पब्लिसिटी स्टंट...'
रोजलिन ने हिना के कैंसर मामले में दो अलग बातें पाईं हैं और यहां तक कि उन्होंने टीवी एक्ट्रेस को अपने इलाज के बारे में भी खुलकर सामने आने की चुनौती भी दी है. हालांकि रोजलिन के लगातार इन सवालों के बाद भी हिना ने किसी भी तरह से रिएक्ट नहीं किया है.
रोजलिन खान ने हिना खान के कैंसर को बताया था पब्लिसिटी स्टंट
आपको बता दें कि रोजलिन खान भी स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर हैं. यहां बता दें कि हिना खान और रोजलिन दोनों के कैंसर के इलाज के लिए एक कॉमन डॉक्टर है. इससे पहले रोजलिन खान ने हिना पर अपने कैंसर के इलाज को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया था.
यह भी पढ़ें- पैर दबाए, खाना खिलाया, कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan के बॉयफ्रेंड Rocky कुछ यूं रख रहे ख्याल
रोजलिन ने हिना पर लगाए आरोप
हिना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी सर्जरी 15 घंटे तक चली, जबकि रोजलिन ने खुलासा किया था कि आमतौर पर सिंगल मास्टेक्टॉमी सर्जरी में 2 से 3 घंटे तक का समय लगता है और डबल मास्टेक्टॉमी में 5 से 6 घंटे लंबी सर्जरी होती है. रोजलिन खान ने दावा किया कि हिना खान के पास बहुत पैसा है और वह पेड मीडिया पर बड़ी रकम खर्च कर रही हैं, ताकि वह अपनी कैंसर जर्नी की कहानियां हर जगह दिखा सकें. अपनी लाइफ के इस मुश्किल दौर को पॉपुलैरिटी और पैसे का इस्तेमाल करने के लिए हिना खान को रोजलिन ने कोसा.
(With ANI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Hina Khan, Rozlyn Khan
Hina Khan पर Rozlyn Khan ने फिर लगाए गंभीर आरोप, डॉक्टर्स को रिश्वत देने की कही बात