मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' कुछ समय पहले ही ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इसके अलावा उनकी फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) भी रिलीज होने को है. इन सबके बीच अब उनके टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 14 (Khatron Ke Khiladi 14) की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. रोहित शेट्टी के इस शो पर कई सेलेब्रिटीज हिस्सा लेते हैं और खतरनाक स्टंट्स करते दिखाई देते हैं. इस बार के शो के लिए भी कई सेलेब्रिटीज को एप्रोच किया जाना शुरू हो गया है, जिसमें दो बड़े नाम सामने आए हैं.
'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए रोहित शेट्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इस शो के लिए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट तैयार की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए सीजन के लिए टीवी के दो बड़े सेलेब्रिटीज को अप्रोच किया गया है. 'खतरों के खिलाड़ी 14' के एक फैन पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये सेलेब्रिटीज विवेक दहिया और एक्टर शोएब इब्राहिम हैं. बता दें कि विवेक दहिया की पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी भी KKK का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने शो पर खतरनाक स्टंट्स करके सभी को चौंका दिया था. अब शो पर उनके पति विवेक दहिया धमाका करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Singham Again में हुई Arjun Kapoor की एंट्री, खून पीने वाले विलेन का लुक देखकर कांप गए फैंस
इसके अलावा अभी तक किसी और सेलेब्रिटीज को शो के लिए एप्रोच किए जाने की खबरें नहीं हैं. बता दें कि विवेक दहिया को टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' से पहचान मिली थी. इसके अलावा शोएब इब्राहिम टीवी सीरीज 'ससुराल सिमर का' में दिखाई दिए थे. शोएब इन दिनों डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 में दिखाई दे रहे हैं. विवेक भी इस शो का हिस्सा रहे थे लेकिन वोटों की कमी की वजह से शो से आउट हो चुके हैं. अब देखना होगा कि ये दोनों 'खतरों के खिलाड़ी' को हां करेंगे या नहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Khatron Ke Khiladi 14 में दिखेंगे टीवी के ये दो बड़े एक्टर्स? नाम सुनकर उछल पड़ेंगे फैंस