डीएनए हिंदी: राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को लेकर के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं. वो आए दिन मीडिया के सामने अपने पति को लेकर नए नए खुलासे कर रही हैं जिसके कारण वो लगातार सुर्खियों में हैं. इसी बीच एक्ट्रेस अपने सास ससुर से मिलने अपने ससुराल यानी आदिल के घर मैसूर पहुंची. हालांकि, एक्ट्रेस के वहां कोई नहीं मिला और गेट पर ताला लगा हुआ था. राखी ने खुलासा किया कि आदिल के माता पिता ने उन्हें अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. 

राखी सावंत का एक वीडियो ETimes ने शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि वो पति आदिल के घर के बाहर हैं और उनके घर पर ताला लगा देख उसे तोड़ने की बात कहती हैं. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए, राखी सावंत टूट गईं और बोलीं, 'उन्होंने (आदिल) मुझसे शादी की है. मुझे इंसाफ चाहिए. आज सुबह मैंने उनके पिता से बात की. उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझे स्वीकार नहीं कर सकते क्योंकि मैं एक हिंदू हूं. जब मैंने उन्हें बताया कि मैंने अब इस्लाम कबूल कर लिया है और उनके बेटे की शादी मुझसे हो गई है, तो उन्होंने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया. आदिल हमेशा मुझे 'तलाक' की धमकी देता है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने पति Adil Durrani को बताया सेटिंगबाज, बोलीं 'मैं शांत बैठने वालों में से नहीं हूं'

ये वीडियो देख लोग राखी का जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'नया दिन नई नौटंकी'. दूसरे यूजर ने लिखा 'ये बहुत ड्रामेबाज है और पब्लिसिटी के लिए सब कुछ करती है. कोई मीडिया को लेकर मैसूर तक ससुराल जाता है क्या??'. तीसरे यूजर ने लिखा 'स्क्रिप्ट का कौन सा पेज चल रहा है?कब पेज खत्म होगा बहन?अब आ जाओ नॉर्मल जिंदगी में वापस.'

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant को 'नई दोस्त' Sherlyn Chopra ने सरेआम दे डाली Kiss, लोगों ने लगाई क्लास बोले 'अरे बस करो बहन'

बता दें कि राखी ने आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने उन पर घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी और एक्सट्रामैरिटल अफेयर रखने का आरोप लगाया था. आदिल को अदालत से न्यायिक हिरासत मिल गई है और ईरानी लड़की की शिकायत के साथ आदिल को पुलिस हिरासत के लिए मैसूर भेज दिया गया है.

वहीं राखी और उनकी 'नई दोस्त' शर्लिन चोपड़ा उस ईरानी लड़की को अपना सपोर्ट देने के लिए पहुंची, जिसने कथित तौर पर आदिल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rakhi Sawant visits husband Adil Khan Durrani home Mysore to meet his parents said they refused to accept her
Short Title
Rakhi Sawant पहुंची अपने ससुराल, गेट पर ताला लगा देख बौखलाईं एक्ट्रेस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakhi Sawant
Caption

Rakhi Sawant राखी सावंत 

Date updated
Date published
Home Title

Rakhi Sawant पहुंची अपने ससुराल, गेट पर ताला लगा देख बौखलाईं एक्ट्रेस, लोग बोले 'नया दिन नई नौटंकी'