डीएनए हिंदी: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आदिलखान दुर्रानी (Aadil Khan Durrani) के साथ सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों बी-टाउन के नए लोकप्रिय कपल बन गए हैं. अपनी अतरंगी केमिस्ट्री से दोनों खूब सनसनी बटोरते देखें जाते हैं. हालांकि, हाल ही में राखी आदिल के बारे में ऐसा कुछ कहती नजर आईं जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, आदिल के साथ रिलेशन में आने के बाद राखी को पहली बार उनके बिना देखा गया. इस मौके का फायदा उठाकर एकट्रेस ऐसा कुछ बोल गईं कि आस पास खड़े लोग भी दंग रह गए.
यह भी पढ़ें- XXX Web Series के लिए एकता कपूर के खिलाफ जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट? वकील ने बताया पूरा सच
अक्सर कैमरा के सामने आदिल को केयरिंग पार्टनर कहने वाली राखी सावंत ने कहा, 'पता नहीं नल्ला कहां है, मालुम नहीं है. बस हमेशा मुझसे चिपक कर खड़ा रहता है. मासूम चहरे के पीछे छिपा भेड़िया है वो. अभी पास नहीं है तो आज बोल लेती हूं. शक्ल से जितना मासूम लगता है वो है नहीं. बिलकुल इनोसेंट नहीं है आदिल.'
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं चाहती हूं कि आदिल बिग बॉस में जाए और एक-एक रोटी को तरसे. वहां जाकर उसे दाल, आटा का भाव पता चलेगा. उसे लगता है कि बिग बॉस के घर के अंदर पार्टी हो रही है, जलेबी बिक रही है. एक-एक रोटी के लिए लड़ना पड़ेगा तब पता चलेगा. '
यहां देखें वीडियो-
इतना ही नहीं, थोड़ी देर बाद जब आदिल वहां राखी को लेने आए तो बॉयफ्रेंड को देखते ही एक्ट्रेस के तेवर बदल गए. इसके बाद तो उन्होंने जो कुछ किया आप खुद ही देख लीजिए-
यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor से शादी नहीं करना चाहतीं Malaika Arora? मीडिया के सवालों पर तोड़ी चुप्पी
राखी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद जहां कुछ यूजर्स हैरान हैं तो कई जमकर ठहाके भी लगा रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'राखी ये वीडियो आदिल भी देखने वाला है चुप हो जाओ वरना...' तो दूसरे ने लिखा, 'नल्ला है इसलिए तो शादी के लिए भीख मांग रही है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड आदिल को बताया 'नल्ला', ये वीडियो देखकर लोग बोले- बेइज्जती कर दी?