डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है. पहले अपनी मां की मौत का सदमा राखी ने सहा और अब पति आदिल खान (Adil Khan Durrani)के साथ भी उनका रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जी हां, राखी की शादी खतरे में है और उन्होंने अपने पति आदिल को सबक सिखाने की बात कही है. राखी का कहना है कि आदिल की जिंदगी में कोई और लड़की है जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच दूरियां आई हैं. राखी ने यहां तक कह दिया कि आदिल उनसे कहता है कि घर की बात घर पर करो लेकिन व श्रद्धा की तरह फ्रिज में नहीं जाना चाहती हैं.

अपनी मां की मौत के कुछ दिनों बाद राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आदिल की गर्लफ्रेंड के बारे में बात की जिसकी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में तबाही मच गई है. उन्होंने पैपाराजी से ये भी कहा कि वो आदिल को कवर न करें क्योंकि वह केवल उसे फेमस होने के लिए इस्तेमा कर रहे थे. 

पैपाराजी से बात करते हुए राखी ने कहा, 'मैं आप सभी के जरिए आदिल की जिंदगी की उस लड़की को आगाह करना चाहूंगी, जिसने तब फायदा उठाया जब मैं बिग बॉस मराठी 4 में थी. मैं सभी तस्वीरें और वीडियो दिखाऊंगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'आदिल ने अपने अफेयर की वजह से मुझे 8 महीने तक हमारी शादी के बारे में चुप रखा. वह कहता है तुम मेरी भगवान हो, खुदा हो, अल्लाह के बाद तुम हो. नहीं. मेरी तुलना उनसे मत करो, मैं तो मिट्टी से बनी हूं, मेरे मरने के बाद यह मिट्टी में मिल जाएगा. मुझे बीवी बनाना है, बच्चों की मां बनाना है, मैं एक इंसान बनना चाहती हूं. मैं कहना चाहती हूं कि मैं जीतूंगीं. उसने उस लड़की के कारण हमारी शादी से इंकार कर दिया. फिर बाद में फैंस और मीडिया के कारण वह डर गया और हमारी शादी को स्वीकार कर लिया. मैं दूसरों के लिए सीढ़ी नहीं बनना चाहती. जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मुझे इस्तेमाल मत करो.'

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant को पति Adil Khan ने दी तलाक की धमकी, एक्ट्रेस ने 'घर तोड़ने वाली लड़की' पर किया खुलासा

'मुझे फ्रिज में नहीं जाना है'- Rakhi Sawant

आफताब पूनावाला और श्रद्धा वाकर मामले की ओर इशारा करते हुए राखी ने कहा, 'कहते हो ना मीडिया में क्यों आती हो, बात घर पर ही रखो. घर पर रहने के लिए मुझे फ्रिज में नहीं जाना है. मैं एक शादीशुदा महिला के रूप में अपने अधिकारों के लिए लड़ूंगी.'

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant-Adil Durrani: फिर खतरे में पड़ी राखी सावंत की शादी, हाथ जोड़कर बोलीं 'मेरी शादीशुदा जिंदगी में मत आओ'

आदिल का किसी और लड़की के साथ अफेयर की बात ने लोगों को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में राखी सावंत कह रही हैं कि आदिल को उनकी वजह से नाम और शौहरत मिली है और अब वो ये सब आदिल से छीन लेंगी. साथ ही वो उन्हें वक्त आने पर सबक भी सिखाएंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Rakhi Sawant Serious Allegations Against Husband Adil Khan Durrani accuses girlfriend warns to expose
Short Title
पति आदिल पर बरसीं राखी सावंत,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakhi Sawant राखी सावंत
Caption

Rakhi Sawant राखी सावंत 

Date updated
Date published
Home Title

'मुझे फ्रिज में नहीं जाना है,' पति Adil Durrani पर बरसीं Rakhi Sawant, दे डाली ये वार्निंग